चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री एक नवबंर से
राजनीतिक दलों को चंदा देने में इस्तेमाल होने वाले चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री एक से 10 नवंबर के बीच होगी.
राजनीतिक दलों को चंदा देने में इस्तेमाल होने वाले चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री एक से 10 नवंबर के बीच होगी. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकार ने चुनाव बॉन्ड की व्यवस्था राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले चंदे में पादर्शिता लाने के लिए शुरू की है. इसे नकद चंदा देने के एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है.
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, 'भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी बॉन्ड जारी करने और उनके बदले नकदी देने के लिये अधिकृत किया गया है. बैंक एक से 10 नवंबर के बीच अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये बॉन्ड की बिक्री करेगा.' एसबीआई की यह शाखाएं नयी दिल्ली, गांधीनगर, चंडीगढ़, बेंगलुरू, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहटी जैसे शहरों में हैं.
चुनाव बॉन्ड की बिक्री ऐसे समय की जा रही है जब राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन राज्यों में आचार सहिंता लागू है. सरकार ने इस जनवरी में चुनावी बॉन्ड को अधिसूचित किया था.
योजना के प्रावधानों के तहत कोई भी भारतीय नागरिक या भारत में स्थापित कंपनी चुनावी बॉन्ड खरीद सकती है. इससे पहले 1-10 मार्च को इसकी पहली किस्त, 2-10 अप्रैल को दूसरी, 1-10 मई को तीसरी, 2-11 जुलाई 2018 को चौथी किस्त और 1-10 अक्टूबर तक इसकी पांचवी किस्त जारी हुई थी. एसबीआई चुनावी बॉन्ड जारी करने और बिक्री करने के लिए एकमात्र अधिकृत बैंक है.