Vedanta: वेदांता ग्रुप ने भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के विकास के लिए डिस्प्ले ग्लास (Display Glass) सेक्टर से जुड़ी 20 कोरियाई कंपनियों के साथ समझौते किए हैं. हाल ही में संपन्न कोरिया बिज-ट्रेड शो 2023 (Korea Biz-Trade Show 2023) में वेदांता ग्रुप को एक रोडशो के लिए आमंत्रित किया गया था. इस शो का आयोजन कोरियाई सरकार के व्यापार एवं निवेश प्रोत्साहन निकाय कोट्रा (KOTRA) ने किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेदांता के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले कारोबार के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष के हेब्बार ने एक बयान में कहा कि 20 कोरियाई कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरिया की 50 से अधिक कंपनियों ने वेदांता के साथ साझेदारी करने में रुचि दिखाई थी.

ये भी पढ़ें- NSE ने Dabba Trading को लेकर जारी की चेतावनी, निवेशकों को दी ये सलाह

1 लाख रोजगार के अवसर होंगे पैदा

इस बयान में हेब्बार ने भारत में एक डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग केंद्र स्थापित करने की वेदांता की योजना की जानकारी देने के साथ संभावित साझेदारों और उपभोक्ताओं को अपने साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित भी किया.

उन्होंने कहा कि सरकार की अनुकूल नीतियों से भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स का गढ़ बनाने की कोशिशें तेज हुई हैं. उन्होंने कहा कि वेदांता का डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग हब इस प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक्स केंद्र में महत्वपूर्ण स्थान रखेगा. प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम हब में 150 से अधिक कंपनियों को आकर्षित करने और 1,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की क्षमता है.

ये भी पढ़ें- खेती में लगातार दो साल हुआ भारी घाटा तो शुरू किया मछली पालन, अब हर साल ₹8.40 लाख से ज्यादा कमा रहा किसान

गुजरात में लगाएगी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

वेदांता और फॉक्सकॉन (Foxconn) के संयुक्त उद्यम ने गुजरात में एक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने करने का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा वेदांता ने एक डिस्प्ले यूनिट लगाने का भी आवेदन किया है. यह यूनिट मोबाइल फोन, टेलीविजन और अन्य डिजिटल उत्पादों के लिए स्क्रीन बनाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! धान की खेती का आ गया नया तरीका, प्रति एकड़ ₹4000 का सपोर्ट देगी सरकार, बुवाई से पहले जान लें पूरी डीटेल

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें