US में शटडाउन का खतरा, मूडीज ने चेताया- क्रेडिट रेटिंग हो सकती डाउनग्रेड
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's की चेतावनी आई है कि US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे.
अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है. (Image: Reuters)
अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है. (Image: Reuters)
शटडाउन के खतरे के बीच अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर खतरा गहराता जा रहा है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's की चेतावनी आई है कि US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे.
चेतावनी अहम
मूडीज एकमात्र बड़ी रेटिंग एजेंसी जिसकी US पर AAA रेटिंग है. फिच ने 1 अगस्त को US की रेटिंग AAA से घटाकर AA की थी. S&P ने 2011 में US को डाउनग्रेड किया था, तब से रेटिंग नहीं बढ़ाई है. US सरकार को इस हफ्ते के अंत तक नयी बजट डील पर सहमति बनानी होगी. सहमति नहीं बनी तो US में शटडाउन का खतरा है.
Current US Rating
S&P AA+
Fitch AA+
Moody's AAA
#ShareBazaarLive | US में Shutdown का कितना खतरा - US पर #MOODYS का मूड क्यों हुआ 'खराब'?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2023
निफ्टी, बैंक निफ्टी पर #AnilSinghvi की स्ट्रैटेजी#FirstTrade - मार्केट ओपनिंग के साथ 'मुनाफे की कॉल्स'@AnilSinghvi_ @deepdbhandari
https://t.co/QgR9jwhBUH
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:21 AM IST