Union Budget 2023: कलाकारों के लिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान का ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया.
Union Budget 2023: कलाकारों के लिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान का ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Union Budget 2023: कलाकारों के लिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान का ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. इस दौरान कई बड़ी योजनाओं को लेकर कई ऐलान किए गए. जिसमें वित्त मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत सरकार देश के पारंपरिक कलाकारों को लाभ पहुंचाएगी. विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत देश के 140 से ज्यादा जातियां आती हैं. यह देश की एक बड़ी आबादी को कवर करती है.
ऐसे मिलेगा कारीगरों को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज की परिकल्पना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा."
पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज की परिकल्पना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/8pqU1iuDtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
क्या है PM विश्वकर्मा योजना
सरकार ने यह योजना पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के जरिए अलग-अलग ट्रेडिशनल और स्किल प्रोफेशनल के सशक्तिकरण करना है. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के तहत केंद्रीय बजट में परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज घोषित किया गया है. सरकार MSME के मूल्य सीरीज के साथ इन कारीगरों के उत्पादों को अच्छे मूल्य दिलाएगा. इसके साथ ही सरकार इन कारीगरों को आने वाले समय में बेहतर कमाई का जरिया उपलब्ध कराएगी. योजना के तहत इन कारीगरों को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार करने के साथ, उनके प्रोडक्ट के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में सहायता करेगा.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अप्लाई करने के इस आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:49 PM IST