Special Economic Zone: बिहार में उद्योगों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार को सफलता हाथ लगी है. केंद्र सरकार ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) स्थापित करने पर सहमति दे दी है. इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया और इसे एसईजेड के लिए उपयुक्त पाया.

लंबे समय से SEZ की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है. उन्होंने बताया कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) की मांग लंबे समय से लोग करते रहे हैं. इसी संदर्भ में वे 20 जून को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से नई दिल्ली में मुलाकात कर बिहार में एक भी एसईजेड न होने के तथ्य से अवगत कराते हुए स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन विकसित करने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें- ₹230 तक जाएगा ये NBFC स्टॉक, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 45% उछला

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र के जरिये नीतीश मिश्रा को बताया कि 26 और 27 जून को कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण फाल्टा एसईजेड द्वारा कराया गया है जिसमें दोनों ही स्थानों को इसके विकास के अनुकूल पाया गया. यह बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है.

अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं जिसमें बियाडा द्वारा भूमि आदि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा एवं आगे की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बोर्ड ऑफ अप्रूवल के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

कहा जा रहा है कि बिहार में एसईजेड (SEZ) के विकास से एक नए औद्योगिक काल का शुभारंभ होगा. देश-विदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां बिहार में निवेश हेतु आएंगी एवं रोजगार बढ़ेगा. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए आभार जताया है.