Vodafone Idea ने चाइनीज कंपनी ZTE को दिया ₹200 करोड़ का ऑर्डर, ब्रॉडबैंड नेटवर्क इक्विपमेंट कराएगी मुहैया
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) के टेलीकॉम सर्किलों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चीन की कंपनी को ऑर्डर दिया है.
यह ऑर्डर गुजरात और एमपी-सीजी सर्किल के लिए दिया गया है. (Image- Canva)
यह ऑर्डर गुजरात और एमपी-सीजी सर्किल के लिए दिया गया है. (Image- Canva)
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल में चीन की कंपनी जेडटीई (ZTE) को करीब 200 करोड़ रुपये का नेटवर्क उपकरण का ऑर्डर दिया है. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) के टेलीकॉम सर्किलों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चीन की कंपनी को ऑर्डर दिया है.
एक सूत्र ने कहा, वोडाफोन आइडिया ने जेडटीई को करीब 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के संज्ञान में लाया गया है, जो विश्वसनीय टेलीकॉम पोर्टल का प्रबंधन करता है और अनुमति-योग्य टेलीकॉम उपकरणों को मंजूरी देता है. इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए वोडाफोन आइडिया को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई
कंपनी ने इन चार सर्किल के लिए दिया ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो सूत्रों ने बताया कि यह ऑर्डर गुजरात और एमपी-सीजी सर्किल के लिए दिया गया है, जबकि उनमें से एक ने बताया कि ऑर्डर के दायरे में महाराष्ट्र सर्किल भी शामिल है. 16 दिसंबर, 2020 को मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने टेलीकॉम सेक्टर पर राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश को मंजूरी दी थी. इसके मुताबिक सेवाप्रदाताओं को उपकरणों की खरीद भरोसेमंद स्रोतों से ही करनी होती है.
इस निर्देश के प्रावधानों के तहत सरकार देश में टेलीकम नेटवर्क स्थापना के लिए विश्वसनीय स्रोतों और उत्पादों की एक सूची घोषित करती है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना
निर्देश से संबंधित सभी कार्य विश्वसनीय दूरसंचार पोर्टल के माध्यम से किए जाते हैं. विश्वसनीय स्रोतों और उत्पाद की सूची उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अध्यक्षता वाली समिति के अनुमोदन के आधार पर तय की जाती है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! हाई क्वालिटी मखाना बीज का करें उत्पादन, सरकार देगी 72750 रुपये, जानिए पूरी डीटेल
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST