फर्जी टेलीमार्केटर्स पर TRAI का एक्शन, टेलिकॉम कंपनियों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, नष्ट करने होंगे ऐसे मैसेज
TRAI guidelines: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों का उल्लंघन करने वाले टेलीमार्केटर्स पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है. जानिए क्या हैं ये निर्देश.
TRAI
TRAI
TRAI new guidelines telemarketing. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें रजिस्टर्ड टेलीमार्केटिंग टेंपलेट्स के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. वहीं, अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. निर्देशों का उल्लंघन करने वाले टेलीमार्केटर्स पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है. ट्राई ने सभी टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों से स्टेप्स सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
20 से 60 दिनों में करना होगा री वेरीफेकेशन
ट्राई की नई गाइडलाइंस के मुताबिक टेलीमार्केटिंग में सभी ऐसे रजिस्टर्ड प्लेयर्स को हर 20 से 60 दिनों में री वेरीफिकेशन के लिए कहा गया है. मिलते-जुलते मैसेज रोकने के प्रयास के निर्देश दिए गए हैं. टेलिकॉम कंपनियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि तय समय सीमा में मैसेज नष्ट होने चाहिए. इसके अलावा 10 डिजीट वाले नंबर से टेलीमार्केटिंग मैसेज किसी भी सूरत में नहीं जाने चाहिए. ये सुनिश्चित करन भी टेलिकॉम कंपनियों की जिम्मेदारी है. सभी टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को 30 दिन के भीतर इन दिशा निर्देशों को पूरा करने के लिए कहा गया है.
शेयर करनी होगी डिटेल्स
ट्राई ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों टेलीमार्केटर्स पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही उचित कानून प्रावधानों के अनुसार भी एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए हैं. सर्विस प्रदाता कंपनी ऐसे टेलीमार्केटर्स की सभी डिटेल्स दूसरे सर्विस प्रदाताओं के साथ भी शेयर करेगी. सभी अपने नेटवर्क पर ऐसी टेलीमार्केटिंग कंपनियों को किसी भी तरह के विज्ञापन और कॉमर्शियल कम्युनिकेशन भेजने पर पाबंदी लगाएंगे. ट्राई इन दिशा-निर्देशों के जरिए भ्रामक हेडिंग वाले विज्ञापनों पर रोक लगाना चाहती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्राई ने जारी प्रेस नोट में कहा कि उसने पाया है कि प्रमुख संस्थाओं के हेडर और संदेश टेम्पलेट का कुछ टेलीमार्केटर्स द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. इन सभी को रोकने के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
01:17 PM IST