स्मार्टफोन खो गया है तो खोजेगा सरकार का नया पोर्टल, ब्लॉक करने समेत मिलेंगी ये सुविधा
Smart Phone missing portal: स्मार्टफोन खोने से कई परेशानियां आती है. अब खोया फोन वापस मिलना काफी आसान होगा. सरकार एक नया पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. इसके जरिए आप फोन ढूंढने के साथ-साथ खोए फोन को ब्लॉक भी कर सकेंगे. जानिए कैसे फोन करेगा काम.
Smart Phone Missing Portal: स्मार्टफोन जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. इसमें कई ऑफिशियल और निजी डाटा सेव होता है. ऐसे में फोन खो जाने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक नया पोर्टल संचार साथी लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं. 17 मई से देशभर में पोर्टल sancharsaathi.gov.in चालू हो जाएगा.
टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्ण करेंगे शुरुआत
17 मई को वर्ल्ड टेलिकॉम डे के मौके पर टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव संचार साथी पोर्टल की शुरुआत करेंगे. गौरतलब है कि अभी तक मोबाइल ट्रेसिंग की ये व्यवस्था केवल दिल्ली, मुंबई में उपलब्ध थी. इस पोर्टल के जरिए आप चोरी हुआ स्मार्टफोन ब्लॉक कर सकते हैं. आपके आईडी प्रूफ पर कितने फोन या सिम हैं इसकी जानकारी भी मिल सकती है. इसके अलावा आपको अनचाही कॉल और टेलिकॉम नेटवर्क पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी संचार पोर्टल पर मिलेगी.
अभी तक क्या हुआ है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
देश में अभी तक 4,69,867 मोबाइल फोन ब्लॉक किए गए हैं.2,40, 925 फोन को ट्रेस किया जा चुका है.वहीं, 8022 मोबाइल फोन की रिकवरी हुई है. इसके अलावा Know Your Mobile की सुविधा भी होगी. आपके फोन के बॉक्स पर मोबाइल का IEMI नंबर लिखा होता है. साथ ही आप अपने फोने में *#06# डायल करके अपना IEMI नंबर चेक कर सकते हैं. यदि मोबाइल के स्क्रीन पर ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से ही इस्तेमाल लिखा हुआ है तो इसे इस्तेमाल न करें.
आपको बता दें कि यदि आपका फोन खो गया है तो आप तुरंत पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें. इसके साथ ही अपने सिम को हो सके तो ब्लॉक कर दें और डुप्लीकेट सिम खरीद लें. इसके अलावा टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) के जरिए आप रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं कि मोबाइल कनेक्शन आपके नाम है या नहीं.
01:12 PM IST