न बैंक अकाउंट डीटेल, न OTP, QR कोड स्कैन करते ही बैंक खाता खाली कर रहे हैं साइबर ठग
QR Code Cyber Fraud Scam: साइबर फ्रॉड ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं. अब QR कोड के जरिए ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. जानिए क्या है QR कोड स्कैम और इससे बचने के लिए बरतें सावधानी.
QR Code Cyber Fraud Scam: साइबर ठग को लेकर सरकार और पुलिस द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद ठगों के द्वारा ठगी के कई नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. साइबर ठग अब न बैंक खाते के डीटेल्स, न ओटीपी मांग रहे हैं बल्कि केवल QR कोड के जरिए खाता खाली कर रहे हैं. स्कैमर्स आपको एक QR कोड भेजेंगे, जैसे ही आप इस कोड को स्कैन करेंगे को आपका पैसा स्कैमर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
QR Code Cyber Fraud Scam: ऐसे QR कोड से ठगी को अंजाम दे रहे हैं स्कैमर्स
QR कोड स्कैम के लिए स्कैमर्स ऑनलाइन मार्केट, ई कॉमर्स वेबसाइट आदि का सहारा ले रहे हैं. यदि आपने अपना कोई सामान किसी ऑनलाइन पोर्टल पर बेचने के लिए डाला है तो खरीददारों के कई कॉल आपको आते हैं. इसका फायदा उठाते हुए स्कैमर्स भी आपको कॉल करके डील के बारे में बात करता है. इसके बाद स्कैमर आपसे एडवांस पेमेंट की बात करेगा और एक QR कोड भेजेगा. आप जैसे ही इसे स्कैन करेंगे तो आपको किसी डुप्लीकेट ई कॉमर्स या बैंक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. इसके बाद आप जैसे ही डीटेल दर्ज करेंगे आपके खाते से पैसे कट जाएंगे.
QR Code Cyber Fraud Scam: QR कोड के जरिए फोन किया जा सकता है हैक
स्कैमर्स द्वारा QR कोड में कुछ फाइल्स भेजी जा रही है. आप जैसे ही कोड को स्कैन करेंगे आपके फोन में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा जो फोन की सारी डीटेल्स साइबर ठग के पास चले जाएगी और वह खाता खाली कर देगा. इस तरह की ठगी से बचने के लिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वह ऐसे किसी भी QR कोड को स्कैन न करें जिसके सोर्स का पत न हो. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किसी QR कोड को स्कैन न करें.
QR Code Cyber Fraud Scam: QR कोड स्कैन करते हुए जरूर बरतें ये सावधानी
TRENDING NOW
ऑनलाइन मार्केट में यदि आप कोई सामान को बेच रहे हैं तो ये जरूर चेक कर लें कि खरीददार कौन है और उसका बैकग्राउंड क्या है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न करें. आपको किसी से पेमेंट चाहिए तो अपना QR कोड भेजें. किसी दूसरे QR कोड स्कैन करके पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होगा.
04:34 PM IST