BSNL New Logo and 7 New Services: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को अपने नए लोगो को लॉन्च किया है. इसके साथ ही BSNL ने बताया कि कस्टमर्स के लिए 3 नए पिलर पेश किए हैं. ये हैं सिक्योरिटी, अफॉर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी. इन 3 पिलर्स के लिए कंपनी ने आज 7 नई सर्विसेज का ऐलान किया है. 

सिक्योरिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. BSNL का स्पैम फ्री नेटवर्क

स्पैम-ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के पास फिशिंग और फ्रॉड के मैसेज पहुंचने से रोकेगा. ये कस्टमर्स को भी ऐसे मैसेजों को लेकर अलर्ट करेगा.

अफॉर्डेबिलिटी

2. बीएसएनएल नेशनल वाई-फाई रोमिंग

BSNL की पहली FTTH बेस्ड सीमलेस वाई-फाई रोमिंग सर्विस से BSNL कस्टमर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे. जिससे उनका इंटरनेट बिल कम होगा.

3. बीएसएनएल IFTV

भारत के लिए पहली बार फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा.... FTH नेटवर्क के माध्यम से 500+ लाइव चैनल और पे टीवी देख सकेंगे.

4. एनी टाइम सिम (ATS) कियोस्क

अपनी तरह का पहला - स्वचालित सिम कियोस्क ग्राहक को 24/7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा. सर्चलेस KYC और मल्टी लैंग्वेज UPI/QR-सक्षम भुगतान व्यवस्था

रिलायबिलिटी

5. डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा

भारत की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) कनेक्टिविटी. उपग्रह और ग्राउंड मोबाइल नेटवर्क को इंटीग्रेट करके  कनेक्टिविटी देती है. 

6. 'सार्वजनिक सुरक्षा एवं आपदा राहत'

BSNL का स्केलेबल, सुरक्षित नेटवर्क संकट के दौरान सरकार और राहत एजेंसियों के लिए भारत का पहला गारंटीड एन्क्रिप्टेड कम्यूनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स के लिए काम आएगा. इमरजेंसी के दौरान कवरेज बढ़ाने के लिए ड्रोन-आधारित और बैलून-आधारित सिस्टम है. 

7. खदानों में पहला प्राइवेट 5G

BSNL ने सी-डैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय, फास्ट 5G कनेक्टिविटी शुरू की. सेवा भूमिगत खदानों और बड़ी खुली खदानों में एडवांस AI और IoT की मदद से उच्च गति कम विलंबता कनेक्टिविटी देगी.