BSNL वालों अब रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट, इस दिन आपके शहर आ रही है 5G Service, अभी से नोट कर लो डेट
BSNL 5G Launch: नए साल में बीएसएनएल के लाखों कस्टमर्स को गुड न्यूज मिल गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL 2024 तक देश में अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगी.
![BSNL वालों अब रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट, इस दिन आपके शहर आ रही है 5G Service, अभी से नोट कर लो डेट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/01/05/118674-5g-reutersss.jpg)
(Source: Reuters)
BSNL 5G Launch: केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने BSNL के लाखों ग्राहकों को नए साल में अच्छी खबर दे दी है. वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL 2024 में अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगी. BSNL ने 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए TCS और C-DOT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को शॉर्टलिस्ट किया है. इसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग एक साल में 5G में अपग्रेड किया जाएगा.
अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि BSNL 2024 में 5G सेवाएं शुरू करेगा. वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5G सेवाएं शुरू किया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मौजूद रहे.
भुवनेश्वर और कटक में शुरू हुई 5G सर्विस
दूरसंचार मंत्री ने कहा, "पूरे ओडिशा को 2 साल में 5G सर्विस से कवर किया जाएगा. आज भुवनेश्वर और कटक में 5G सर्विस शुरू की गई है." राज्य में 26 जनवरी से पहले 5G सर्विस शुरू करने का वादा किया था.
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार ने ओडिशा राज्य में 2022-23 के लिए कुल 5600 करोड़ रुपए का आवंटन किया था. इस दौरान राज्य में वर्ल्ड क्लास कम्यूनिकेशन फैसिलिटीज वाले 5000 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे. बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने 26 जनवरी से पहले राज्य में 5जी सर्विस को लॉन्च करने का वादा किया था.
गांवों में भी मिलेगी 4G सर्विस
टेलीकॉम सचिव के राजारमन ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 4जी सर्विस शुरू करने के लिए 100 टावर लगाने का भी वादा किया है. बता दें कि ओडिशा के ग्रामीण इलाकों को 4जी सर्विस का फायदा दिया जाएगा.
03:19 PM IST