BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! 4G सेवाएं जल्द शुरू होंगे, 25 हजार करोड़ होंगे खर्च
अगर आप BSNL के कस्टमर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. BSNL ने घोषणा की है कि जल्द ही 4G सेवाएं लॉन्च की जाएगी. नेटवर्क और Equipments में करीब 25 हजार करोड़ का खर्च आएगा. इसके लिए GoM ने TCS Consortium को मंजूरी दे दी है.
BSNL 4G Service: अगर आप BSNL के कस्टमर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. BSNL ने घोषणा की है कि जल्द ही 4G सेवाएं लॉन्च की जाएगी. नेटवर्क और Equipments में करीब 25 हजार करोड़ का खर्च आएगा. इसके लिए GoM ने TCS Consortium को मंजूरी दे दी है.
जानें BSNL के शानदार रिचार्ज प्लान्स BSNL का 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान-बीएसएनएल के 22 रुपये के प्लान में आपको काफी फायदा होने वाला है. इस रिचार्ज में आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 108 का रिचार्ज प्लान अगर आप 108 का रिचार्ज करते हैं तो आपको हर दिन 1 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आपको फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा का बेनिफिट मिलेगा. 397 का रिचार्ज प्लान अगर आपने 397 का रिचार्ज प्लान लिया है तो इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही 100 फ्री SMS और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग टोन का भी फायदा मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली इंटरनेट का लाभ मिल रहा है. 419 का रिचार्ज प्लान अगर आप 419 का प्लान लेते हैं तो आपको प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी. 359 का रिचार्ज प्लान अगर आपने 359 का रिचार्ज कराया है तो इसमें आपको दो महीने यानि 60 दिन बाद अनलिमिटेड डेटा और कालिंग मिलेंगे. 321 का रिचार्ज प्लान अगर आपने ये प्लान लिया है तो आपको 15 GB का डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन होगी. 15 जीबी डेटा वैलिडिटी 365 दिन 197 का रिचार्ज प्लान अगर आपने 197 का रिचार्ज प्लान लिया है तो आपको 70 दिन के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलेगा.