Airtel Black Plans: अगर आप भी अपने OTT platform के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है.  दरअसल,टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. एक बार प्लान लेने पर आपको अलग से OTT का रिचार्ज नहीं करना होगा. कंपनी के एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत आप डीटीएच, फाइबर सर्विस और मोबाइल प्लान को क्लब कर सकते हैं. इसके साथ आपको अलग-अलग सुविधाओं के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel Black Rs 699 Plan Benefits

एयरटेल की तरफ से 699 रुपये के रिचार्ज में आपको  फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 महीने के लिए 40 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा का लाभ मिलता है. इसके साथ आपको डीटीएच पर 300 से ज्यादा चैनल्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के तहत आप इंटरनेट, डीटीएच और ओटीटी का लुत्फ उठा सकते हैं.

Airtel Black Rs 899 Plan Benefits

एयरटेल की तरफ से 899 रुपये प्लान में भी आपको काफी सुविधाएं मिल रही हैं. इस प्लान के माध्यम से आप दो पोस्टपेड सिम और डीटीएच को एक साथ क्लब कर सकते हैं. इसमें आपको 105 जीबी इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इस प्लान में आपको फ्री में डीटीएच पर 350 से ज्यादा चैनल मिलते हैं.

Airtel Black Rs 1098 Plan Benefits

एयरटेल की तरफ से  1098 रुपये का प्लान आपके लिए बेहतरीन प्लान है. इस प्लान में आपको फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन पर 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट बेनिफिट मिलता है. वहीं, पोस्टपेड कनेक्शन पर आपको 75 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार आदि का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.