Exclusive: मसालों की महंगाई आपका जायका न बिगाड़े दे, इसके लिए जल्द जारी होगा सरकार का एक्शन प्लान
Spice Price Hike: मसालों की बढ़ती कीमत पर भी सरकार की जल्द एक्शन लेगी. कई मसालों के ट्रेडिंग, कुछ पर ड्यूटी रिवीजन को लेकर विचार-विमर्श जारी है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Spice Price Hike: खाने-पीने की चीजों की महंगाई के साथ मसालों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. मसालों की महंगाई आपका जायका न बिगाड़े दे, इसके लिए सरकार का एक्शन प्लान जल्द आएगा. सरकार के दो विभाग खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले रिपोर्ट बना रहे हैं. पिछले 3 IMC बैठकों में इसपर चर्चा हुई है. ज़ी बिजनस ने सबसे पहले मसालों के दाम बढ़ने की ख़बर दिखाई थी.
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, मसालों की बढ़ती क़ीमत पर सरकार की नजर है. कई मसालों के ट्रेडिंग, कुछ पर ड्यूटी रिवीजन को लेकर विचार-विमर्श जारी है. मुनाफावसूली और जमाखोरी पर नकेल कसने के लिए कई अहम क़दम जल्द उठाएगी.
ये भी पढ़ें- सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार
एक्शन प्लान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जमाखोरी के लिए राज्यों के साथ कार्रवाई की तैयारी
कीमतों पर नियंत्रण के लिए मैन्युफैक्चरर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स से बात
रीटेल कीमत पर उपभोक्ता मामले मंत्रालय की ओर से जल्द निर्णय
वित्त मंत्रालय को भेजी जा सकती है रिपोर्ट
त्योहारो में आम आदमी की नहीं कटेगी जेब
बता दें कि आम आदमी को त्योहारी सीजन के समय खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने कई सारे जरूरी कदम उठाए हैं. फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि गेहूं की जमाखोरी को रोकने के लिए गेहूं स्टॉक सीमा को करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी की कीमतों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि फिलहाल चीनी का पर्याप्त स्टॉक है.
ये भी पढ़ें- इन तीन राज्यों में होगी अफीम पोस्त की खेती, सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी का किया ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
05:58 PM IST