सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम 2022-23 के तीसरे ट्रांच के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5409 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है. इसमें आज निवेश का आखिरी मौका है. बता दें कि सरकार के बदले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस बॉन्ड को जारी करता है. इसका लॉक-इन पीरियड 8 सालों का होता है. हालांकि, 5वें, छठे और 7वें साल में एग्जिट का मौका होता है. नवंबर 2015 में पहली बार इसे लॉन्च किया गया था. उसके बाद हर वित्त वर्ष में 3-4 बार अलग-अलग सिरीज में इसे जारी किया जाता है. चौथी सीरीज छह से 10 मार्च 2023 तक खुलेगी. 

Sovereign Gold Bond पर डिस्काउंट कैसे मिलेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप इस कीमत पर डिस्काउंट चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन खरीदारों को 50 रुपए प्रति दस ग्राम का डिस्काउंट मिलेगा. उनके लिए कीमत 5359 रुपए प्रति दस ग्राम होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसमें किसी तरह का चार्ज शामिल नहीं होता है. अगर कोई निवेशक Gold ETF पर 1 फीसदी तक का चार्ज लगता है. इसके अलावा डिजिटल गोल्ड पर 3 फीसदी का जीएसटी भी लगता है.

कहां से खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond?

अगर आप भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो इसे शेड्यूल कमर्शियल बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), पोस्ट ऑफिस और रिकॉगनाइज्ड स्टॉक एक्सचेंज जैसे NSE, BSE से खरीदा जा सकता है. इसे स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और रिजनल रूरल बैंक से नहीं खरीदा जा सकता है.

कितना खरीद सकते हैं?

सर्कुलर के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को  रेसिडेंट इंडिविजुअल, HUF, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी, चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन की तरफ से खरीदा जा सकता है. SGB में कम से कम 1 ग्राम खरीदना जरूरी है. इंडिविजुअल और HUF अधिकतम 4 किलोग्राम खरीद सकते हैं. ट्रस्ट और इस तरह की एंटिटी एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किलोग्राम खरीद सकते हैं.

Sovereign Gold Bond पर रिटर्न कैसे मिलता है?

Sovereign Gold Bond स्कीम 8 सालों की होती है. निवेशक को हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है जिसका भुगतान साल में दो बार किया जाता है.  इस बॉन्ड का इस्तेमाल लोन उठाने के लिए कोलैट्रल के रूप में भी किया जा सकता है. आठ सालों बाद इसे रिडीम करने पर उस समय 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत की दर से रिटर्न मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें