SBI कर रहा Home Loan में बदलाव की तैयारी, छत पर Solar पैनल लगाने के लिए बनाया खास प्लान
नए नियम के तहत आने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर पर रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) इंस्टॉलेशन को अनिवार्य करने का प्लान है और इसे होम लोन के दायरे में लाया जाएगा.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन (Home Loan) के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. नए नियम के तहत आने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर पर रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) इंस्टॉलेशन को अनिवार्य करने का प्लान है और इसे होम लोन के दायरे में लाया जाएगा.
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई एजेंसियों से जुटाई गई लॉन्ग टर्म क्लाइमेट एक्शन फंड से फंडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए लोन आवंटन में छत पर Rooftop Solarलगाने अनिवार्य बनाने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार
SBI पर 2.3 अरब डॉलर का फॉरेक्स लोन बकाया
एसबीआई (SBI) ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का होम लोन (Home Loan) अप्रूव किया है. बैंक पर विश्व बैंक (World Bank), एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)और जर्मनी के केएफडब्ल्यू (KfW) जैसी कई एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का फॉरेक्स लोन बकाया है.
बिल्डिंग के छत पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य
SBI के मैनेजिंग डारेक्टर (रिस्क, कंप्लायंस और स्ट्रेस्ड एसेट्स) अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, अगर रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स हमारे ग्रीन फंडिंग से फंडेड है तो हम बिल्डरों के लिए छत पर Rooftop Solar Installation लगाने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं.
तिवारी ने कहा,वास्तव में, हम आगे चलकर इसे होम लोन (Home Loan) आवेदकों के लिए एक एकीकृत सौदा बनाने की योजना बना रहे हैं. ये लोन 10 वर्ष या 20 वर्ष अवधि के साथ आते हैं जिससे उधार लेने वाले बैंकों के लिए विदेशी मुद्रा जोखिम पैदा होता है.
(भाषा इनपुट के साथ)