SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, बिना फॉर्म भरे एक बार में 2000 रुपये के 10 नोटों को कर सकेंगे एक्सचेंज
SBI Rs 2000 Note Exchange: एसबीआई ने घोषणा की कि वह ग्राहकों को बिना फॉर्म या स्लिप के 20,000 रुपये तक 2,000 रुपये के नोट बदलने का मौका देगा. इस कदम से लोग बिना मांग पर्ची भरे एक ही बार में 10 नोटों की अदला-बदली कर सकेंगे.
SBI Rs 2000 Note Exchange: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है. एसबीआई ने घोषणा की कि वह ग्राहकों को बिना फॉर्म या स्लिप के 20,000 रुपये तक 2,000 रुपये के नोट बदलने का मौका देगा. इस कदम से लोग बिना मांग पर्ची भरे एक ही बार में 10 नोटों की अदला-बदली कर सकेंगे.
आपको बता दें कि आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इस वैल्यू के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Success Story: बीए पास किसान ने किया कमाल, बंजर जमीन से कमा रहा लाखों, जानिए कैसे
पहचान पत्र, फॉर्म भरने की नहीं जरूरत
एसबीआई ने एक सर्कुलर में कहा, यह फैसला लिया गया है कि लोगों को एक बार में 20,000 रुपये तक वैल्यू के 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने के लिए कोई मांग पर्ची भरने की जरूरत नहीं होगी. लोग बिना मांग पर्ची के 2000 रुपये के नोट बदलवा सकेंगे. साथ ही बैंक ने स्पष्ट किया कि लोगों को एक्सचेंज के समय पहचान पत्र जमा करने की जरूरत नहीं है. एसबीआई ने यह भी कहा, टेंडर्र द्वारा एक्सचेंज के समय कोई पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है.
2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं. 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (KYC) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें