Retail Inflation: आम आदमी को महंगाई से मिली थोड़ी राहत, अप्रैल में CPI गिरकर पहुंचा 4.83 फीसदी
Retail Inflation April: आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए पिछले महीने खुदरा महंगाई दर (CPI) 4.83 फीसदी थी. ये मार्च 2024 के 4.85 के मुकाबले थोड़ा कम है.
Retail Inflation April: अप्रैल महीने के लिए खुदरा महंगाई दर का डेटा आ गया है. आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 4.83 फीसदी थी. ये मार्च 2024 के 4.85 के मुकाबले थोड़ा कम है. वहीं, एक साल पहले अप्रैल, 2023 में ये 4.70 फीसदी पर थी.
11 महीने के निचले लेवल पर CPI
भारत की उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे घरेलू बजट में और अधिक राहत मिली. सांख्यिकी मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों में ये बात सामने आई है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 'कपड़े और जूते', 'आवास' और 'ईंधन और प्रकाश' पर साल-दर-साल मुद्रास्फीति में कमी आई है.
खुदरा महंगाई दर अब आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य के करीब आ गई है. इससे प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है.
खाद्य तेल हुए सस्ते
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
CPI मुद्रास्फीति हाल के महीनों में गिरावट का ग्राफ दिखा रही है. यह फरवरी में 5.09 प्रतिशत से गिरकर मार्च में 4.85 प्रतिशत और इस साल जनवरी में 5.1 प्रतिशत हो गई. खाना पकाने के तेल की कीमतों में गिरावट अप्रैल में भी जारी रही और महीने के दौरान इसमें 9.43 प्रतिशत की गिरावट आई. मसालों की कीमत में वृद्धि फरवरी में 13.28 प्रतिशत से घटकर मार्च में 11.4 प्रतिशत हो गई.
सब्जियों की कीमतों में हुआ इजाफा
अप्रैल के दौरान दालों की मुद्रास्फीति भी मार्च के 17.71 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 7.75 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में सब्जियों की कीमतें हालांकि 27.8 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जो उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. माह के दौरान अनाज की कीमतों में भी 8.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
आरबीआई ने 5 अप्रैल को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा था कि उसे उम्मीद है कि इस साल सामान्य मानसून को देखते हुए 2024-25 में मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाएगी.
08:35 PM IST