RBI MPC Meeting: कल से शुरू होगी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक, रेपो रेट में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
RBI MPC Meeting: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी.
तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. (File Photo)
तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. (File Photo)
RBI MPC Meeting: खुदरा महंगाई में नरमी के संकेतों और ग्रोथ को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बुधवार को अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में ग्रोथ को लेकर नरम रुख अपना सकता है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ब्याज दरों में लगातार तीन बार 0.50% की बढ़ोतरी करने के बाद अब केंद्रीय बैंक इस बार ब्याज दरों में 0.25 से 0.35% की बढ़ोतरी कर सकता है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी.
घरेलू कारकों के अलावा एमपीसी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को फॉलो कर सकती है जिसने इस महीने के अंत में दरों में कुछ कम बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं. रिजर्व बैंक ने इस वर्ष मई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) में 1.90% की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इसके बावजूद महंगाई जनवरी से ही 6% के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, इस फैसले से मुकदमेबाजी में आएगी कमी
0.25 से 0.35% तक हो सकती है बढ़ोतरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, हमारा मानना है कि एमपीसी इस बार भी दरों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, यह ग्रोथ 0.25 से 0.35% तक ही होगी. ऐसा अनुमान है कि रेपो दर इस वित्त वर्ष में 6.5% पर पहुंच जाएगी. इसका मतलब है कि फरवरी में रेपो रेट में एक और ग्रोथ देखने को मिलेगी.
आरबीआई मौद्रिक नीति तय करते वक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर प्रमुख रूप से गौर करता है. CPI में कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं लेकिन यह अब भी केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है.
ये भी पढ़ें- नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर! 21 हजार कमाने वालों को सरकार देती है ये खास सुविधा, जानें कैसे उठाएं फायदा
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च में मुख्य अर्थशास्त्री डी के पंत ने कहा, महंगाई में और गिरावट आने की उम्मीद है. हालांकि, इस तिमाही में यह 6% के ऊपर ही रहेगी. हमारा मानना है कि आरबीआई दिसंबर, 2022 की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 0.25% बढ़ा सकता है.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के पूर्णकालिक निदेशक शांति एकंबरम ने कहा कि फेडरल रिजर्व के नरम रुख और मुद्रास्फीति में कुछ कमी को देखते हुए आरबीआई और एमपीसी भी दरों में कुछ कम यानी 0.25 से 0.35% की बढ़ोतरी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इस शेयर में निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, मिल सकता है 140% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST