RBI MPC Meeting: FY24 में 6.5% रहेगी रियल GDP, पहली तिमाही में 8 फीसदी रहने का अनुमान
RBI MPC Meeting: आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी कर दिया है. FY24 के लिए केंद्रीय बैंक ने रियल जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी (Real GDP) ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है.
RBI MPC Meeting: भारतीय केंद्रीय बैंक यानी RBI की MPC मीटिंग की तीन दिनों के बैठक के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख रखने के पक्ष में फैसला दिया है. इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ पर भी अपना अनुमान जारी किया है. आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी कर दिया है. FY24 के लिए केंद्रीय बैंक ने रियल जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी (Real GDP) ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है.
चारों तिमाहियों में कैसा रहेगा अनुमान
केंद्रीय बैंक ने अपनी मॉनेटिरी पॉलिसी में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी कर दिया है. पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है. दूसरी तिमाही में ये अनुमान 6.5 फीसदी रहने का है. इसके अलावा तीसरी तिमाही में जीडीपी का अनुमान 6 फीसदी रहने का है और चौथी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting LIVE Updates: रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी पर लिया बड़ा फैसला
रेपो रेट को स्थिर रखने का किया फैसला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख रखने के पक्ष में फैसला दिया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का स्थिर रखा है. हालांकि, गवर्नर ने कहा कि महंगाई थोड़ी नीचे आई है, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय है.
लगातार दूसरी बार रेपो रेट स्थिर
बता दें कि मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. पिछली RBI MPC मीटिंग अप्रैल, 2023 में हुई थी. तब सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. आरबीआई गवर्नर ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अभी भी मजबूत बना हुआ है. रुपये 2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:50 PM IST