RBI Monetary Policy Meeting 2023: अब कब होगी मॉनेटरी पॉलिसी की अगली बैठक? नोट कर लें डेट, ये है पूरा शेड्यूल
RBI Monetary Policy Meeting 2023: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति हर दो महीनों पर मिलती है, तो इसपर अगली मीटिंग अब अगस्त में होनी है. अब एमपीसी के सदस्य बेंचमार्क पॉलिसी पर फैसला लेने के लिए 8, 9 और 10 अगस्त को मिलेंगे.
RBI MPC Meet 2023: रिजर्व बैंक की ओर से गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी का फैसला जारी कर दिया गया है. 6, 7 और 8 जून को चली बैठक में एमपीसी के सभी सदस्यों ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने के पक्ष में फैसला लिया. इसके साथ ही एमपीसी की हर दो महीने पर होने वाली इस बार की बैठक का समापन हो गया. यह इस वित्त वर्ष की दूसरी बैठक थी. इसके पहले 3, 5 और 6 अप्रैल को एमपीसी के सदस्य मिले थे.
अगली बैठक कब होगी?
जैसाकि हमने बताया कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति हर दो महीनों पर मिलती है, तो इसपर अगली मीटिंग अब अगस्त में होनी है. आरबीआई की ओर से मार्च में एमपीसी की बैठक के लिए कैलेंडर जारी किया गया था. इसके मुताबिक, अब एमपीसी के सदस्य बेंचमार्क पॉलिसी पर फैसला लेने के लिए 8, 9 और 10 अगस्त को मिलेंगे. 10 अगस्त को आरबीआई गवर्नर रेपो रेट पर फैसला सुनाएंगे.
ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए 5 बड़े ऐलान, आपकी जिंदगी पर भी पड़ेगा इनका असर
आगे का क्या है शेड्यूल? (MPC's meeting schedule for 2023-24)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमपीसी की मीटिंग के कैलेंडर पर नजर डालें तो अगस्त के बाद इस वित्त वर्ष में अक्टूबर, दिसंबर और फिर फरवरी में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. मीटिंग के डेट कुछ ऐसे रहे-
अक्टूबर में 4, 5 और 6 तारीख को मीटिंग होगी.
दिसंबर में 6, 7 और 8 तारीख को मीटिंग होगी
फरवरी में 6, 7 और 8 तारीखों पर एमपीसी के सदस्य साथ आएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST