नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, RBI ने BNP Paribas समेत इन 3 इकाइयों पर लगाया जुर्माना
RBI Penalty: केंद्रीय बैंक ने अपने कुछ मानदंडों का पालन न करने के लिए हेवलेट पैकार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया), एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी और मुथूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस पर भी जुर्माना लगाया है.
RBI Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ कमियों के लिए बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) पर 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने अपने कुछ मानदंडों का पालन न करने के लिए हेवलेट पैकार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया), एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी (SMFG India Credit Company) और मुथूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस (Muthoot Vehicle & Asset Finance) पर भी जुर्माना लगाया है.
BNP Paribas पर ₹31.8 लाख
एक बयान में रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) पर 'अग्रिमों पर ब्याज दर' के संबंध में जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण 31 मार्च, 2023 तक इसकी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में किया गया था. उसके बाद बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि नोटिस पर बैंक के जवाब और सुनवाई के दौरान रखे गए पक्ष पर विचार करने के बाद उसने पाया कि बैंक के खिलाफ लगे आरोप सही थे जिसके लिए मौद्रिक जुर्माना लगाना उचित था. केंद्रीय बैंक ने कहा, बैंक कुछ लोन के संबंध में समान लोन श्रेणी के भीतर एकसमान बेंचमार्क रेट अपनाने में विफल रहा.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने हेवलेट पैकार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 10.40 लाख रुपये, मुथूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस लिमिटेड पर 7.9 लाख रुपये और एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड (पूर्व में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड) 23.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
हालांकि, रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि जुर्माना वैधानिक और नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला करना नहीं है.
09:11 PM IST