बढ़ती महंगाई और घटती ग्रोथ से कैसे निपटेगा RBI? अनिल सिंघवी के साथ RBI गवर्नर का SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांता दास का इंटरव्यू अब से कुछ ही देर में 11 बजे लाइव देख सकेंगे.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने पूछे सीधे सवाल.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने पूछे सीधे सवाल.
बढ़ती महंगाई और घटती ग्रोथ से कैसे निपटेगा RBI? इकोनॉमी में रफ्तार कब आएगी, बैंकों की स्थिति में कब सुधार होगा. बैंकों के लिए बाजार से पूंजी जुटाना कितना आसान होगा? क्या बजट में बैंकों की स्थिति सुधारने पर रहेगा जोर? वित्तीय स्थितियों को लेकर सवाल बहुत हैं. लेकिन, इन सवालों की जवाब आज देश को मिलने जा रहे हैं.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने पूछे सीधे सवाल, शक्तिकांता दास ने बताया क्या है इन सभी चुनौतियों से निपटने का रोडमैप. देखिए सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू अब से कुछ ही देर में 11 बजे लाइव.
SUPER EXCLUSIVE INTERVIEW
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2020
बढ़ती महंगाई और घटती ग्रोथ से कैसे निपटेगी RBI?
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के 2 साल पूरे
देखिए अनिल सिंघवी के साथ SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू
सोमवार सुबह 11 बजे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर#RBIOnZee @AnilSinghvi_ @RBI @DasShaktikanta @SwatiKJain @YogeshDayal17 pic.twitter.com/WuKOB3R58b
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास बताएंगे कैसे बैंकों को मजबूत बनाने के लिए हर कदम RBI साथ है. और बैंक और वित्तीय संस्थानों में दिक्कतों को कैसे भांपता है केंद्रीय बैंक. इस महीने के आखिर में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की रिपोर्ट भी आने वाली है. साथ ही महंगाई पर भी होगी बात. देश के खजाने में कितना भरा है. विदेशी निवेशकों की क्या स्थिति है, आए दिन बैंकों की स्थिति को लेकर भी होगी चर्चा. तो देखना न भूलें ये सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू. जिसमें होगी आपके हित की भी बात.
09:09 AM IST