Rajasthan Investment Promotion Scheme: राजस्थान सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS-2024) पेश की है. यह योजना राजधानी में होने जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 से पहले पेश की गई है. अधिकारियों के अनुसार, नई योजना में रिप्स-2022 में सुधार करते हुए कई क्षेत्रों को शामिल किया गया. यह इन क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना और संचालन का समर्थन करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख सचिव (उद्योग) अजिताभ शर्मा ने एक बयान में कहा कि RIPS-2024 में नए उदीयमान क्षेत्रों और विनिर्माण/सेवाओं के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. साथ ही पर्यटन कारोबारों, सूचना प्रौद्योगिकी (IT)/आईटीईएस कंपनियों और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन भी बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks

इसके अनुसार, नई नीति में जोड़े गए नए क्षेत्रों में हवाई और अंतरिक्ष, रक्षा, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, कृषि-प्रौद्योगिकी और अपशिष्ट पुनर्चक्रण शामिल हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में कहा था कि राजस्थान ने ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 के तहत 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होगा.