PM Vishwakarma Scheme: 17 सितंबर को लागू होगी स्कीम, सरकार ने राज्यों, बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक
PM Vishwakarma Scheme: इस योजना का मकसद पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की मदद करना है और इसकी कुल राशि 13,000 करोड़ रुपये है.
(File Image)
(File Image)
PM Vishwakarma scheme: सरकार ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ (PM Vishwakarma) योजना को लागू करने के लिए सोमवार यानी 28 अगस्त को राज्यों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस योजना का मकसद पारंपरिक कारीगरों (Artisans) और शिल्पकारों (Caftsman) की मदद करना है और इसकी कुल राशि 13,000 करोड़ रुपये है.
यह योजना 17 सितंबर को पेश होगी और इसे तीन मंत्रालयों – एमएसएमई (MSME), स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Vedanta पर बड़ी खबर, सरकार के खिलाफ जीता मध्यस्थता मुकदमा, सोमवार को Stock में दिखेगा एक्शन
3 लाख लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एक अधिकारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 3 लाख से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, कौशल मंत्रालय (Skill Ministry) ने 28 अगस्त को एक बैठक बुलाई है. इसमें राज्यों के प्रमुख सचिवों, बैंकों के प्रबंध निदेशकों और एसएलबीसी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
अधिकारी ने कहा, बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) को लागू करने के मसौदे और योजना के लाभार्थियों की पहचान करने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
4-5 दिन की ट्रेनिंग के ले सकेंगे लोन
योजना के तहत कुशल कामगारों को उनका स्किल बढ़ाने के लिए 4-5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद वे लोन लेने के पात्र होंगे. अधिकारी ने कहा, चालू वित्त वर्ष में हमने 3 लाख लाभार्थियों को लोन देने का लक्ष्य रखा है. योजना के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: Medi Assist Healthcare ने IPO के लिए फिर से Sebi के पास जमा किए पेपर, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 PM IST