Rahul Gandhi LOP: लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीट जीतने के बाद कांग्रेस लोकसभा की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शनिवार को CWC की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था. अब संसद के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस  संसदीय दल का नेता चुना गया है. 

Rahul Gandhi LOP: मल्लिकार्जुन खरगे ने पेश किया प्रस्ताव, सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संविधान सदन (पुरानी संसद) के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया जिसका पार्टी के सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी." कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'विपक्ष के नेता को लेकर राहुल गांधी बताएंगे.आज की बैठक CPP को लेकर थी.'

Rahul Gandhi LOP: CWC में राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने का पारित हुआ था प्रस्ताव

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने CWC मीटिंग के बाद कहा, 'कांग्रेस कार्य समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया. उन्होंने जवाब दिया कि वह इस बारे में सोचेंगे.' कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'इस बात में कोई संशय नहीं है कि कांग्रेस ने कई राज्यों में प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता कि जिन राज्यों में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, वहां हमें आत्मचिंतन करना होगा.'

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कुछ राज्यों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दुर्भाग्यपूर्ण प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए और मेहनत करने का संकल्प लेती है. भले ही पार्टी का प्रदर्शन सामान्यतः सुधार और पुनरुत्थान की ओर अग्रसर है. उन राज्यों में कमियों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए और उठाए जाएंगे, जहां पार्टी को और बेहतर नतीजों की उम्मीद थी, लेकिन जहां वह पूरी नहीं हुई.