RBI MPC Meeting: महंगाई को काबू करने के लिए फिर बढ़ाई ब्याज दरें, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा
RBI MPC Meeting: बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में फैसला दिया. अब रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है और अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है.
RBI MPC Meeting: महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला लिया गया. बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में फैसला दिया. अब रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है और अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है. यानी कि अब बैंकों से मिलने वाला लोन भी महंगा हो जाएगा. बता दें कि आरबआई गवर्नर ने कहा कि दुनियाभर के ज्यादातर सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी की है और ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में रेपो रेट में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट का ही इजाफा किया गया है.
6 में से 4 सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि RBI मॉनेटरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्य रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में थे. 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में फैसला दिया. इसके बाद रेपो रेट (Repo Rate) को 25 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्रामीण मांग में सुधार
इसके अलावा आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा कि अब ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के ज्यादातर सेंट्रल बैंकों ने दरों में कम बढ़ोतरी की है. इसके अलावा महंगाई आउटलुक पर MPC यानी कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की नजर है. इसके अलावा बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी भी है. RBI MPC की बैठक में पॉजिटिव बातें कई रहीं. भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुमान के मुताबिक रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा मॉनटेरी पॉलिसी के ट्रांसमिशन में पहले से मजबूती है.
Inflation is expected to average 5.6% in the 4th quarter of 2023-24: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/qpAlbYhE4F
— ANI (@ANI) February 8, 2023
FY23 में महंगाई दर 6.5% संभव
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर 6.5 फीसदी रह सकती है. FY23 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान है. इसके अलावा FY23 में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% हो सकती है. इसके अलावा FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% संभव है. वहीं FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8% संभव है. FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8% किया है.
10:34 AM IST