Rahul Gandhi News: राहुल गांधी रायबरेली सीट से लड़ेंगे चुनाव, स्मृति ईरान को टक्कर देगा ये नेता
Rahul Gandhi News: चुनाव का केंद्र उत्तर प्रदेश है, क्योंकि यहां 80 लोकसभा सीटें हैं. यहां एक तरफ INDI एलायंस है तो दूसरी ओर NDA. गांधी परिवार का गढ़ अमेठी और रायबरेली खासकर फोकस में है.
Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव के लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं. हर सीट पर कांटे की टक्कर देने की कोशिश है. चुनाव का केंद्र उत्तर प्रदेश है, क्योंकि यहां 80 लोकसभा सीटें हैं. यहां एक तरफ INDI एलायंस है तो दूसरी ओर NDA. गांधी परिवार का गढ़ अमेठी और रायबरेली खासकर फोकस में है. तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीटों के लिए कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.
रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. जबकि अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा होंगे. बताते चलें कि 2019 में रायबरेली से सोनिया गांधी कांग्रेस के लिए उम्मीदवार रहीं और जीतती रही, जो इस बार राज्यसभा सदस्य हो गई हैं. इस बार रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबले बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगी.
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
अमेठी में भाजपा की राह हुई आसान?
अमेठी की बात करें तो 2019 में राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी इस बार भी भाजपा की उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी कैंडिडेट हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में इसी सीट वे संसद पहुंचे थे. जबकि अमेठी में हार गए थे.
08:21 AM IST