Modi 3.0 Cabinet: JDU,TDP को मिल सकते हैं 3-3 मंत्रालय, रेलवे समेत इन मंत्री पदों की रखी डिमांड
NDA Modi 3.0 Cabinet: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि शपथग्रहण से पहले राष्ट्रपित को मंत्रियों की सूची सौंपूंगा. सूत्रों के मुताबिक टीडीपी और जेडीयू को तीन मंत्री पद मिल सकते हैं.
NDA Modi 3.0 Cabinet: एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. सरकार का दावा पेश करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, 'राष्ट्रपति ने मुझे अगली सरकार बनाने का न्योता दिया, उन्हें सूचित कर दिया है कि शपथग्रहण समारोह रविवार को हो सकता है. शपथग्रहण से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को मंत्रियों की सूची सौंपूंगा.' मोदी 3.0 की कैबिनेट में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इसमें गठबंधन के घटक दलों को भी कैबिनेट में बड़े मंत्रालय मिल सकते हैं.
NDA Modi 3.0 Cabinet: टीडीपी और जेडीयू को मिल सकते हैं तीन मंत्रालय
जी बिजनेस के सूत्रों के मुताबिक एनडीए की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी टीडीपी और जेडीयू को तीन मंत्री पद मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की तरफ से पावर, भारी उद्योग और इसके साथ-साथ रेलवे की मांग की गई है. टीडीपी की तरफ से आईटी मंत्रालय और दो मंत्रालय मिल सकते हैं. इसके अलावा टीडीपी को MOS मिलने का आशंका है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना संभव है.लोजपा के पांच सांसद हैं.
NDA Modi 3.0 Cabinet: जीतन राम मांझी भी बनाए जा सकते हैं कैबिनेट मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को भी मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. शिवसेना (शिंदे गुट) को एक और NCP (अजीत गुट) को भी एक मंत्री पद संभव है. हालांकि, शिवसेना और एनसीपी को कौन से पोर्टफोलियो मिल सकते हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए की सहयोगी पार्टियों को कैबिनेट मंत्री के अलावा राज्य मंत्री का पद भी मिल सकता है.
NDA Modi 3.0 Cabinet: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखा पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता बनाने का प्रस्ताव
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनने का प्रस्ताव एनडीए सांसदों की बैठक में रखा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल और जनसेना पार्टी से पवन कल्याण ने प्रस्ताव का समर्थन और अनुमोदन किया.
07:40 PM IST