कैपिटल गेन्स टैक्स नियमों में बदलाव की कोई योजना नहीं, टैक्स नियमों में बदलाव की खबरें गलत
कैपिटल गेन्स टैक्स नियमों में बदलाव की योजना नहीं है. टैक्स नियमों में बदलाव की खबरें गलत है. LTCG में टैक्स बढ़ोतरी का कोई प्लान नहीं है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है.
No change proposal in capital gains tax: कैपिटल गेन्स टैक्स नियमों में बदलाव की योजना नहीं है. टैक्स नियमों में बदलाव की खबरें गलत है. LTCG में टैक्स बढ़ोतरी का कोई प्लान नहीं है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है. हाल ही में सरकार ने STT (सिक्युरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स) में इजाफा किया था.
इक्विटी इन्वेस्टमेंट को रिस्की इन्वेस्टमेंट माना जाता है और दुनियाभर में जो भी इस पर टैक्स लगता है वो सामान्य टैक्सेशन की दरों से हैं. इस तरह भारत में इस एसेट क्लास के साथ जुड़े टैक्स के नियमों में बदलाव की कोई योजना नहीं है. वित्त मंत्राालय के सूत्रों का साफ तौर पर कहना है कि कैपिटल गेन्स के टैक्स के नियमों में बदलाव की ऐसी कोई योजना है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है, हमारे कैपिटल मार्केट के टैक्सेशन को लेकर काफी छेड़खानी हो रही है. कोविड के बाद से मार्केट जिस प्रकार से रिटेल भागीदारी बढ़ी थी, हमने देखा कि वो घटनी शुरू हो गई. विदेशी निवेशक भी भारत में टैक्स इफीशिएंट सिस्टम के चलते आते थे, वो भी पिछले 10 साल में करीब 6-7 साल में नेट सेलर्स रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चोपड़ा का कहना है, अगर हम विदेशी निवेशकों को बढ़ावा देना चाहते हैं कि वे भारतीय बाजार में आए निवेश करें और रिटेल भागीदारी भी बढ़ाना चाहते हैं, तो टैक्स नियमों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए. हमारे यहां पहले से टैक्स रेट काफी हाई हैं.
🔴#BigBreaking | वित्त मंत्रालय के सूत्रों से खबर-
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2023
🔸Capital Gain Tax नियमों में बदलाव की कोई योजना नहीं
🔸#Tax नियमों में बदलाव की खबरें गलत
🔸LTCG में टैक्स बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं@FinMinIndia @IncomeTaxIndia @nsitharaman @nsitharamanoffc @AnilSinghvi_ @vijaychopra7 pic.twitter.com/2IuoZ2zsr3
04:01 PM IST