शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को अब ₹51000 देगी सरकार, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ
MP Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.
विवाह योजना के तहत कन्याओं को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई. (File Photo)
विवाह योजना के तहत कन्याओं को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई. (File Photo)
MP Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना' (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) के तहत गरीब कन्याओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि को 49,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया जाएगा. चौहान ने देवास जिले के सोनकच्छ कस्बे में आयोजित एक समारोह के दौरान यह घोषणा की.
मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत है. चौहान ने कहा, कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करने का प्रयास किया है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत समाज के गरीब तबके की लड़कियों के विवाह के लिए 49,000 रुपये की राशि दी जा रही है. इसे अब बढ़ाकर 51,000 रुपये कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Success Story: पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बना किसान, अब खेती से कमाई के साथ लोगों को दे रहा रोजगार
लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे 1 हजार रुपये
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल मार्च में शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ (Ladli Bahan Yojana) के तहत 10 जून से पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने 1,000 रुपये जमा किए जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह गरीब महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये प्रदान करेगी.
लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियां बनी लखपति
चौहान ने अपनी सरकार की मुख्य योजना ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से 44.90 लाख बेटियां ‘लखपति’ बन गई हैं. इस योजना के तहत लड़की के जन्म के समय उसके नाम पर 1.18 लाख रुपये का भुगतान का आश्वासन देने वाला एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और राशि का भुगतान लड़की द्वारा शिक्षा के अलग-अलग स्तर पार करने के बाद उसके 21 वर्ष की होने तक किया जाता है. एक अधिकारी ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2007 में राज्य में शुरू की गई और देश के छह राज्यों - दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और गोवा द्वारा इसका अनुकरण किया गया है.
ये भी पढ़ें- पान की खेती करें, ले जाएं 35250 रुपये
महिलाओं को सशक्त बनाया
चौहान ने आगे कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनकी सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में उनके लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया है और शिक्षकों और पुलिस आरक्षी की भर्ती में उनके लिए पद आरक्षित किए हैं. उन्होंने कहा,हमने उन्हें सशक्त बनाने के लिए संपत्ति पंजीकरण के लिए भुगतान किये जाने वाले स्टांप शुल्क में भी छूट दिया है.
ये भी पढ़ें- Apple Farming: शुरू करें सेबी की खेती, सरकार दे रही 123125 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
चौहान ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक महिला कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह कमाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं के राज्य में कार्यान्वयन की निगरानी के लिए प्रत्येक वार्ड और गांव में 'लाड़ली बहना सेना' की इकाइयां गठित की जा रही हैं.
07:17 PM IST