अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में क्या था कैबिनेट का फॉर्मूला, JDU और TDP को मिले थे कौन से मंत्रालय
JDU, TDP Ministries in NDA Government: एनडीए की सरकार में टीडीपी और जेडीयू की भूमिका सबसे अहम है. खबरों के मुताबिक दोनों ही पार्टियों ने कैबिनेट में बड़े पोर्टफोलियों की मांग की है. दोनों ही पार्टियां इससे पहले अटल बिहारी और मोदी सरकार का भी हिस्सा रह चुकी है.
JDU, TDP Ministries in NDA Government: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 09 जून को शाम साढ़े छह बजे पीएम पद की तीसरी शपथ लेंगे. इसी के साथ एनडीए सरकार के मंत्रीमंडल की भी तस्वीर साफ हो जाएगी. एनडीए में 240 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद टीडीपी 16 सीट और जेडीयू 12 सीटों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी है. ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी कैबिनेट में बड़े पोर्टफोलियो की डिमांड कर सकती है. जेडीयू और टीडीपी इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी एनडीए का हिस्सा थीं.
JDU, TDP Ministries in NDA Government: 1999 से 2004 तक जेडीयू के पास था रक्षा मंत्रालय
साल 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में जनता दल यूनाइटेड के पास रक्षा मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण और उपभोक्ता मंत्रालय और रेलवे जैसे कैबिनेट के बड़े मंत्रालय थे. 1999 से 2001 तक जेडीयू की पूर्ववर्ती समता पार्टी से फिर 2001 से 2004 तक जॉर्ज फर्नांडिज जेडीयू कोटे से देश के रक्षा मंत्री रहे. साल 2002 से 2004 तक जेडीयू के कोटे से शरद यादव खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री रहे थे.
JDU, TDP Ministries in NDA Government: 2001 से 2004 तक नीतीश कुमार थे रेल मंत्री
नीतीश कुमार साल 2001 से लेकर 2004 तक रेल मंत्री रहे थे. समता पार्टी के कोटे से नीतीश कुमार भूतल परिवहन मंत्री भी रहे थे. इसके अलावा जेडीयू के कोटे से साल 2002 से साल 2004 तक दिग्विजय सिंह विदेश राज्य मंत्री रहे थे. वहीं, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की बात करें तो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पार्टी एनडीए का हिस्सा रही है. साल 1998 और फिर 1999 से साल 2002 तक टीडीपी के कोटे जे.एम.सी बालयोगी लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे. विमान दुर्घटना में जे.एम.सी.बालयोगी का निधन हो गया था.
JDU, TDP Ministries in NDA Government: 2014 से 2018 तक एनडीए में थी टीडीपी
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
टीडीपी पहली मोदी सरकार के दौरान साल 2014 से 2018 तक भी एनडीए का हिस्सा रही है. पहली मोदी कैबिनेट में टीडीपी के कोटे से अशोक गजपति राजू नागरिक और उड्डयन मंत्री रहे थे. इसके अलावा टीडीपी के वाई. एस. चौधरी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे थे. साल 2018 में टीडीपी एनडीए से अलग हो गई थी. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था.
05:06 PM IST