Modi 3.0: केरल में कमल खिलाने वाले इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी बने राज्य मंत्री
Modi 3.0 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का समापन हो गया है. इस बीच 72 मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. केरल में कमल खिलाने वाले इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.
Modi 3.0: देश में इस बार NDA की सरकार बन गई है. आज रविवार को नई सरकार के मंत्रियों को नए कार्यकाल के लिए 72 मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस बीच सुरेश गोपी का नाम चर्चा में हैं. सुरेश गोपी केरल में बीजेपी के एकमात्र सांसद हैं. सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर सीट से शानदार जीत कराकर भाजपा की केरल में एंट्री कराई है. इस जीत का उन्हें बड़ा इनाम दिया गया है. आज NDA की सरकार में सुरेश गोपी को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं सुरेश गोपी
सुरेश गोपी मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार रह चुके हैं. उन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया. सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में राजनेता का किरदार निभाया है. रूपहले पर्दे पर नेता और मंत्री बनने के बाद अब सुरेश गोपी सच में राजनेता के तौर पर दिल्ली पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बन गए हैं. बता दें कि सुरेश गोपी जिस त्रिशूर सीट से जीते हैं, पिछले चुनाव में वह कांग्रेस के खाते में चली गई थी.
बाल कलाकार के तौर पर रखा अभिनय की दुनिया में कदम
65 वर्षीय सुरेश गोपी का जन्म केरल के अलप्पुझा में 26 जून 1958 में हुआ था. अपनी प्राथमिक शिक्षा कोल्लम में पूरी की और बाद में जूलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. 1965 में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अभिनय की दुनिया में कदम रखा. बाद में वो मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार बने. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में मणिचित्राथजू, ए नॉर्दर्न स्टोरी ऑफ वैलोर और ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु शामिल हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुरेश गोपी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सुरेश गोपी 12 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. अप्रैल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल नामांकन पत्र दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में उन्होंने 4 करोड़ 39 लाख 68 हजार 960 रुपए की आय घोषित की. इसके अलावा उनके पास 2.53 करोड़ की कीमत की आठ गाड़ियां हैं और 1 किलो 25 ग्राम सोना है. वहीं खेती योग्य दो प्लॉट, तिरुनेलवेली में 82.4 एकड़ जमीन, गैर-कृषि भूमि के सात प्लॉट और सात मकान भी हैं. इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत करीब 8,59,37,943 रुपए बताई गई है. इसके अलावा उन्होंने चुनावी हलफनामे में 61 लाख रुपए की देनदारी का भी जिक्र किया था. सुरेश गोपी की पत्नी की सालाना इनकम 4.13 लाख रुपए है. उनकी पत्नी के पास 54 लाख का सोना है, वहीं बच्चों के बाद 36 लाख रुपए का सोना है.
10:16 PM IST