Mela Moments: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, सरकारी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर 1 लाख रुपये कैश जीतने का शानदार मौका
Mela Moments Photography Contest: अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या आप फोटोग्राफर (Photographer) हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) एक फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट (Photography Contest) ‘मेला मोमेंट्स’ का आयोजन कर रहा है.
Mela Moments: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, सरकारी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर 1 लाख रुपये कैश जीतने का शानदार मौका (Reuters)
Mela Moments: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, सरकारी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर 1 लाख रुपये कैश जीतने का शानदार मौका (Reuters)
Mela Moments Photography Contest: अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या आप फोटोग्राफर (Photographer) हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) एक फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट (Photography Contest) ‘मेला मोमेंट्स’ का आयोजन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ‘मन की बात’ के 91वें ऐपिसोड में पारंपरिक मेलों के महत्व पर प्रकाश डाला था. अगर आप इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप किसी भी महोत्सव, त्योहार, मेले में खींची गई बेस्ट फोटो को सब्मिट कर सकते हैं और कैश प्राइज के साथ-साथ अन्य आकर्षक ईनाम जीतने का मौका पा सकते हैं.
फोटो सब्मिट कर 1 लाख रुपये का कैश प्राइज जीतने का शानदार मौका
मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के विनर्स को अंतिम और मासिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज कैटेगरी के लिए अंतिम पुरस्कार 1 लाख रुपये, 75 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के होंगे. फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज कैटेगरी के लिए मासिक पुरस्कार 10 हजार रुपये, 7500 रुपये और 5000 रुपये के हैं.
संस्कृति मंत्रालय फोटो प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘मेला मोमेंट्स’ का आयोजन कर रहा है
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) November 15, 2022
विवरण: https://t.co/nx9Oze6US1 @PIBCulture @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/uiLCv9GywI
जनजातीय संस्कृति और जनजातीय इतिहास-विरासत से होता है मेलों का रिश्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई, 2022 को अपने ‘मन की बात’ के 91वें ऐपिसोड के दौरान विविधता में एकता -'एक भारत, श्रेष्ठ भारत'- की भावना को बढ़ावा देने में पारंपरिक मेलों के महत्व पर प्रकाश डाला था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे देश में मेलों का सांस्कृतिक महत्व भी है. मेले, लोगों और दिलों को जोड़ते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय समाजों के कई पारंपरिक मेले हैं. इनमें से कुछ मेलों का जुड़ाव जहां जनजातीय संस्कृति से है, वहीं कुछ अन्य मेले जनजातीय इतिहास एवं विरासत के संबंध में आयोजित किए जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें
https://docs.google.com/forms/d/1Tkb-t08neMAb6EOHZGYlM5CfqfHMcDk8hVikPQye-Bs/edit?pli=1
03:37 PM IST