Madhya Pradesh Results 2023: मध्य प्रदेश में 'मामा' नहीं तो मुख्यमंत्री कौन? शिवराज के मुकाबले दावा ठोक रहे हैं ये नेता
Madhya Pradesh Results 2023: मध्य प्रदेश की विशाल जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कौन एमपी का अगला मुख्यमंत्री बनेगा?
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Madhya Pradesh Results 2023: देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लगभग नतीजे आ चुके हैं. चुनाव आयोग के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है. दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 161 सीटों के साथ एक निर्णायक बढ़त बनाए हुए है, वहीं 67 सीटों में पर कांग्रेस जीतती हुई नजर आ रही है. सरकार में आने के बाद भाजपा क्या एक बार फिर से शिवराज सिंह को ही मुख्यमंत्री बनाती है या किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश में वो कौन दिग्गज हैं, जो मुख्यमंत्री की इस रेस में शामिल हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी को खारिज नहीं किया जा सकता है. फिलहाल, केंद्रीय मंत्री की भूमिका निभा रहे सिंधिया ने आज खुद पत्रकारों से कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वो उसका निर्वहन करेंगे. हालांकि, क्या उन्हें भाजपा की आलाकमान मध्य प्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बना रही है, इसे लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी उछाला जा रहा है. विजयवर्गीय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी कहा है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला दिल्ली के सीनियर लीडर्स करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में होगा.
नरेंद्र सिंह तोमर
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
कैलाश विजयवर्गीय की ही तरह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा है कि BJP में सभी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और जीत के बाद सभी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेंगे. हालांकि खुद तोमर अपने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी से इंकार करते आए हैं.
नरोत्तम मिश्र
मध्य प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कमान नहीं मिलती है, तो राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी एक बड़े दावेदार बनकर उभर सकते हैं.
02:59 PM IST