Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की 88 सीटों पर 2019 में क्या थे नतीजे...किस पार्टी को मिलीं थीं कितनी सीटें?
जानिए दूसरे चरण की 88 सीटों पर किन-किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है और पिछले लोकसभा चुनावों में इन 88 सीटों का क्या हाल रहा था? इस बार कितनी सीटों पर किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे हैं?
लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में कुल 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर 15.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5,929 ट्रांस जेंडर वोटर हैं. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. मोदी सरकार के 6 केंद्रीय मंत्रियों के साथ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है. आइए आपको बताते हैं कि दूसरे चरण की 88 सीटों पर किन-किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है और पिछले लोकसभा चुनावों में इन 88 सीटों का क्या हाल रहा था?
आज इन दिग्गजों का सियासी भविष्य ईवीएम में होगा कैद
दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही राहुल गांधी, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, वीरेंद्र खटीक, शोभा करंदलाजे, वी.मुरलीधरन, अरुण गोविल, वीडी शर्मा, डीके सुरेश, एचडी कुमारस्वामी, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी, ओम बिड़ला, शशि थरूर, भूपेश बघेल, डॉ. महेश शर्मा, नवनीत कौर राणा, दानिश अली, कंवर सिंह तंवर, सुकांत मजूमदार, तेजस्वी सूर्या, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, रविंद्र सिंह भाटी, वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों का सियासी भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा.
2019 के चुनावों का हाल
2019 के लोकसभा चुनाव में इन 88 सीटों में से करीब 60 फीसदी सीटें भाजपा को मिली थीं, वहीं 20 फीसदी सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई थी. उस वक्त 88 में से 52 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. जबकि, कांग्रेस को 18 सीटें मिली थी. 18 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा के सहयोगी दलों का कब्जा था और कांग्रेस के सहयोगी और अन्य विपक्षी दलों को 11 सीटें मिली थीं.
34 सीटें ऐसी जिन पर तीन बार से नहीं बदले परिणाम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जिन 88 सीटों पर चुनाव हो रहा है, इसमें से 34 ऐसी सीटें हैं, जिन पर पिछले तीन लोकसभा चुनाव में एक ही पार्टी का कब्जा रहा है, जबकि 54 सीटों पर लगातार मतदाता अपनी पसंद को बदलते रहे हैं या दो बार से एक ही पार्टी का कब्जा है. इन 34 सीटों में से 19 सीटें भाजपा के पास, 8 सीटें कांग्रेस के पास और अन्य दलों के पास सात सीटें हैं.
इस बार इन 88 में से कितनी सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी?
बता दें कि इस बार के चुनाव में इन 88 सीटों में से भाजपा 69 सीटों पर किस्मत आजमा रही है, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए के सहयोगी दलों की बात करें तो एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना इस बार 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जेडीयू ने इस चरण के तहत बिहार की 5 सीटों में हो रहे चुनाव में 4 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा आरएसपीएस 1 और जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के अलावा आरजेडी 2, सपा 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 2 सीट, आरसीपी 1, केसीएम एक, एनसीपी 1, उद्धव ठाकरे की शिवसेना चार सीटों पर चुनाव मैदान में हैं.
04:07 PM IST