Lok Sabha Election 2024: पिछले चुनाव में यूपी की उन 8 सीटों का क्या रहा हाल, जिन पर आज हो रही है वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: जब भी चुनाव आते हैं तो यूपी का जिक्र जरूर किया जाता है. इसका कारण है कि 543 लोकसभा सीटों में से 80 सीटें तो यूपी में ही हैं. आज दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए भी मतदान किया जा रहा है.
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की 88 सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. जब भी चुनाव आते हैं तो यूपी का जिक्र जरूर किया जाता है. इसका कारण है कि 543 लोकसभा सीटों में से 80 सीटें तो यूपी में ही हैं. इसलिए यूपी को लेकर कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. आज दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए भी मतदान किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी. आज जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है, 2019 के लोकसभा चुनावों में उन सीटों क्या हाल रहा था, यहां जानिए-
2019 में यूपी की 8 सीटों का क्या रहा हाल?
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 8 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं. दूसरे चरण के मतदान में 91 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा. जिन 8 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है, साल 2019 में उसमें से अमरोहा को छोड़कर शेष 7 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. अमरोहा सीट बसपा के खाते में गई थी.
किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार लड़ रहा चुनाव
- मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देववृत त्यागी चुनाव मैदान में हैं. तीनों के बीच रोचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
- बागपत से भाजपा ने अपनी सहयोगी रालोद के राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है. भाजपा के साथ ही रालोद ने अपने परंपरागत वोटबैंक को साधने की कोशिश की है. बसपा ने प्रवीण बैसला को उतारा है. इंडी गठबंधन ने अमरपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
- गाजियाबाद से भाजपा ने विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. इंडी गठबंधन ने डॉली शर्मा और बसपा ने नंदकिशोर पुंडीर को चुनावी मैदान में उतारा है.
- गौतमबुद्ध नगर से भाजपा ने डॉ.महेश शर्मा को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. इंडी गठबंधन ने डॉ.महेंद्र सिंह नागर तो बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है.
- मथुरा से भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. उनके सामने इंडी गठबंधन के मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह हैं.
- अलीगढ़ से भाजपा ने तीसरी बार सतीश कुमार गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव लगाया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार बंटी को टिकट दिया है.
- बुलंदशहर से भाजपा ने डॉ. भोला सिंह को उतारा है. इंडी गठबंधन ने शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. जबकि, बसपा ने गिरीश चंद पर दांव खेला है.
- अमरोहा सीट पर 2019 के चुनाव में बसपा से कुंवर दानिश अली जीते थे. इस बार वे सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तंवर से है. बसपा ने मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है.
09:30 AM IST