Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, 26 अप्रैल को होगा मतदान
आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.
UP Lok sabha Election 2024: बिहार को छोड़कर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाकी सभी राज्यों की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी चुकी है. आज दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज गुरुवार 28 मार्च से शुरू होगी. आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा. आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.
इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा मणिपुर (बाहरी मणिपुर) की एक सीट शामिल है. बता दें कि लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. सभी कि रिजल्ट 4 जून को आएंगे.
4 अप्रैल नामांकन की आखिरी डेट
दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जम्मू कश्मीर में पर्चों की जांच 6 अप्रैल को होगी. 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार है, ऐसे में सरकारी अवकाश रहेगा. इस तरह उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए सिर्फ 6 दिन मिलेंगे. नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तक का रखा है.
क्या होती है नामांकन प्रक्रिया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार अपने नाम को चुनाव आयोग के समक्ष रजिस्टर करते हैं और दावा करते हैं कि लोकसभा चुनाव के मैदान पर वे जनता का वोट हासिल करने के लिए सही दावेदार हैं. प्रत्याशियों की ओर से जमा कराए गए तमाम प्रमाण पत्रों की जांच के बाद चुनाव आयोग उनकी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी तय करता है. उम्मीदवारी फाइनल होने के बाद ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर कर अपना प्रचार प्रसार कर सकते हैं और अपने पक्ष में वोट मांग सकते हैं.
कोई भी भारतीय नागरिक जिसका नाम वोटर लिस्ट में है, वो लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन कर सकता है. जब किसी उम्मीदवार को किसी राजनैतिक पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया जाता है, इसे सामान्य भाषा में टिकट मिलना कहा जाता है. वहीं तमाम प्रत्याशी खुद ही सिंबल के साथ अपना नामांकन दाखिल करते हैं.
08:47 AM IST