Lok Sabha Elections 2024: JDU ने बिहार की 16 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए कहां से लड़ेंगे ललन सिंह
Lok Sabha Elections 2024, JDU Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जानिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार.
Lok Sabha Elections 2024, JDU Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नीतिश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत पार्टी के खाते में 16 सीटें आई थी. जेडीयू ने 11 पिछड़ा और अति पिछड़ा उम्मीदवारों को टिकट दिया है. तीन सवर्ण जाति, एक अल्पसंख्यक और एक हरिजन जाति को टिकट दिया गया है. जेडीयू ने चार नए चेहरों को भी मैदान में उतारा है. वहीं, सीट शेयरिंग के कारण कई सिटिंग सांसदों के टिकट कट गए हैं.
Lok Sabha Elections 2024, JDU Candidates List: जानिए जेडीयू ने किस सीट पर किस कैंडिडेट को दिया टिकट
जनता दल यूनाइटेड ने भागलपुर से अजय कुमार मंडल (मंडल जाति), बांका से गिरधारी यादव (यादव जाति), गोपालगंज से डॉ.आलोक कुमार सुमन (हरिजन), जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा), झंझारपुर से रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा) , कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार को टिकट दिया है.
Lok Sabha Elections 2024, JDU Candidates List: नए चेहरों पर जेडीयू ने लगाया दांव, इन सांसदों का कटा टिकट
जेडीयू ने जिन नए चेहरों को टिकट दिया उनमें शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से राजलक्ष्मी कुशवाहा किशनगंज से मुजाहिद आलम हैं. काराकाट से सांसद महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई. गया से विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है. सीतामढ़ी से सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर विधानपरिषद के अध्यक्ष दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.
Lok Sabha Elections 2024, JDU Candidates List: कविता सिंह का कटा टिकट, राजलक्ष्मी कुशुवाहा लड़ेंगी चुनाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सिवान से कविता सिंह का टिकट कट गया है उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. राजलक्ष्मी कुशवाहा एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं आपको बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 सीट, एलजेपी (रामविलास) को पांच, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को भी एक सीट मिली थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बिहार में 40 में से 39 सीटों में जीत हासिल की थी.
01:47 PM IST