RBI MPC Special Meet LIVE: बेकाबू महंगाई पर सरकार को जवाब देने के लिए साथ बैठी RBI की कमिटी, सौंपेगी रिपोर्ट
RBI MPC Meeting Today: इस मीटिंग में MPC मेंबर्स को इसपर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी कि वो महंगाई को अभी तक काबू में क्यों नहीं ला सके हैं, इसके बावजूद कि वो पिछली चार बाईमंथली मीटिंग्स में लगातार ब्याज दरें बढ़ाते रहे हैं.
05:48 PM IST
- - RBI MPC की एडिशनल मीटिंग
- बेकाबू महंगाई पर सरकार को देना है जवाब
- मीटिंग के बाद सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट
live Updates
RBI MPC Special Meet: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी आज गुरुवार, 3 नवंबर, 2022 को एक खास बैठक कर रही है. हर दो महीने पर होने वाली रूटीन मीटिंग से इतर आरबीआई एमपीसी ने यह एडिशनल मीटिंग बुलाई थी. RBI MPC यह मीटिंग महंगाई को काबू में लाने की अपनी असफलता पर सरकार को जवाब देने के लिए की है. ब्याज दरों में लगातार चार बार बढ़ोतरी करने के बावजूद महंगाई क्यों बेकाबू है, इसपर सरकार ने जवाब मांगा है. पिछली तीन तिमाहियों में लगातार महंगाई के आंकड़े आरबीआई के टारगेट से ऊपर रहे हैं. खुदरा महंगाई औसतन 6 फीसदी से ऊपर चल रही है, ऐसे में इस मीटिंग में MPC मेंबर्स को इसपर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी कि वो महंगाई को अभी तक काबू में क्यों नहीं ला सके हैं, इसके बावजूद कि वो पिछली चार बाईमंथली मीटिंग्स में लगातार ब्याज दरें बढ़ाते रहे हैं.
Follow Live Updates on RBI MPC Special Meet here:
RBI MPC Meeting: कौन-कौन रहा शामिल
स्टेटमेंट के मुताबिक, इस मीटिंग में MPC के सदस्य- अध्यक्ष शक्तिकांत दास, माइकल देवव्रत पात्रा, राजीव रंजन शशांक भिडे, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा शामिल हुए.
RBI MPC Meeting Concludes: खत्म हुई कमिटी की बैठक
आरबीआई ने एक ताजा स्टेटमेंट रिलीज करके बताया है कि एमपीसी की बैठक ओवर हो गई है. स्टेटमेंट के मुताबिक, RBI एक्ट के सेक्शन 45ZN और Regulation 7 of RBI MPC and Monetary Policy Process Regulations, 2016 के तहत आज एमपीसी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सरकार को भेजे जाने वाली रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार किया गया.
Meeting of the Monetary Policy Committee, November 3, 2022 #RBItoday #RBIgovernor #monetarypolicyhttps://t.co/hby5vLAbzn
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 3, 2022
RBI MPC Meeting: क्यों सरकार को जवाब दे रही है RBI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट के तहत, साल 2016 में एक प्रावधान लाया गया था, जिसके तहत आरबीआई को सरकार के सामने सफाई रखनी होगी. एक्ट यह मांग करता है कि अगर आरबीआई रिटेल इंफ्लेशन के अपने टारगेट को मेंटेन नहीं कर पाता है, या फिर इस रेट को 4% (2% ऊपर-नीचे) पर नहीं लाता है, तो उसे सरकार के सामने यह सफाई देनी होगी कि वो ऐसा करने में असफल क्यों हुए हैं, इसके पीछे कारण क्या हैं और उनका अब प्लान क्या है.
RBI MPC Meeting Today: महंगाई पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए मिले MPC मेंबर्स
आरबीआई एमपीसी ने सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट को आखिरी रूप देने के लिए बैठक कर ली. इस रिपोर्ट में आरबीआई सरकार को सीधा जवाब देगी कि इस साल जनवरी से लगातार तीन तिमाहियों में वह खुदरा महंगाई (Retail Inflation) को छह फीसदी की संतोषजनक सीमा से नीचे रखने में क्यों असफल रही है. सूत्रों ने बताया कि यह रिपोर्ट सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के मुताबिक सौंपी जाएगी.
Share Market closes in red amid RBI MPC Meet: शेयर बाजार गिरकर हुए बंद
आरबीआई एमपीसी मीटिंग के बीच शेयर बाजार में आज भी लगातार दूसरे दिन दबाव दिखा. सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 60836 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 18000 के ऊपर क्लोजिंग दिया. इसमें 30 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18052 के स्तर पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर बाजार पर आंशिक दिखा.
RBI MPC Meet: कब होगी अगली मीटिंग
हर दो महीने पर होने वाली एमपीसी की तीन दिनों की बैठक अब दिसंबर में होनी है. 5 से 7 दिसंबर तक एमपीसी की बैठक चलेगी, जिसके बाद 7 को ही गवर्नर रिव्यू पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट करेंगे.
RBI Repo Rate: दिसंबर में आएगा रेपो रेट पर बदलाव
हर दो महीने पर होने वाली एमपीसी की तीन दिनों की बैठक अब दिसंबर में होनी है. बेकाबू महंगाई को देखते हुए यह मानकर चला जा रहा है कि इस बार भी नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. कहा जा रहा है कि Repo Rate में 35% तक की हाइक देखी जा सकती है. वहीं कुछ का कहना है कि यह आंकड़ों पर निर्भर करता है कि बदलाव कैसा रह सकता है.
RBI MPC Meet: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के मेंबर कौन हैं?
एमपीसी में छह सदस्य होते हैं, जिसके अध्यक्ष खुद गवर्नर होते हैं. यानि कि अभी शक्तिकांत दास हैं. उनके नीचे आरबीआई से दो अधिकारी आरबीआई डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा और आरबीआई डायरेक्टर राजीव रंजन हैं. इसके अलावा, मौजूदा कमिटी में नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के सीनियर एडवाइजर शशांक भिडे, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च की एमेरिटस प्रोफेसर आशिमा गोयल, IIM-अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत आर वर्मा हैं.
रेपो रेट को बढ़ाने को लेकर क्या बोले गवर्नर
गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को FIBAC 2022 इवेंट में पहले रेपो रेट न बढ़ाने के फैसले पर कहा कि "दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत बहुत अच्छी स्थिति में है. अगर पहले ही दरें बढ़ाते तो शायद आज इकॉनोमी इतनी बेहतर स्थिति में न होती. आज मंहगाई को लेकर चर्चा है लेकिन हम रिकवरी को सपोर्ट नहीं कर पाते." उन्होंने कहा कि "यूक्रेन युद्ध की वजह से जो मंहगाई की दिक्कतें बढ़ीं उसे भी समझा जाना चाहिए. यूक्रेन युद्ध सबके लिए बड़ा झटका था. अगर हम पहले से ही दरें बढ़ा देते तो देश को काफी कीमत चुकानी पड़ती. हमें उमीद है कि आगे मंहगाई दर में कमी दिखेगी."
"अगले साल 6% के नीचे आ सकती है महंगाई"
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की सदस्य आशिमा गोयल ने पिछले हफ्ते कहा था कि केंद्रीय बैंक की ओर से बार-बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी. उन्होंने पीटीआई से कहा था कि ''दो-तीन तिमाहियों के बाद उच्च वास्तविक दरें, अर्थव्यवस्था में मांग को कम कर देंगी.''
महंगाई पर आरबीआई की नजर
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एक बैंकिंग एन्क्लेव में कहा कि "RBI इंफ्लेशन पर उसी तरह नजर रख रहा है, जैसे महाभारत में अर्जुन ने एक घूमने वाली मछली की आंख में तीर मारने के लिए ध्यान केंद्रित करते हुए रखी थी." दास ने कहा, ‘‘अर्जुन के कौशल की बराबरी कोई नहीं कर सकता, लेकिन हमारी (आरबीआई) अर्जुन की तरह महंगाई पर लगातार नजर रखने की कोशिश है.’’
EditorsTake: RBI की MPC की बैठक में क्या होगा?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज आरबीआई एमपीसी की एडिशनल मीटिंग बड़ा ट्रिगर है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी या नहीं, ये क्लियर नहीं है, लेकिन अगर ऐसी बढ़ोतरी आती है तो बाजार के लिए यह बड़ा झटका रहेगा. आरबीआई एमपीसी के पास इस साइकल में बढ़ोत्तरी का बस डेढ़ पर्सेंट का स्कोप बचा है. अगर इससे ज्यादा ऊपर जाएगा तो हमारे ग्रोथ पर असर होगा.
#EditorsTake#RBI की MPC की बैठक में क्या होगा❓
🤯आज हमारे बाजार में कौनसी बड़ी चिंता?
↕️RBI ने ब्याज दरें बढ़ाई तो कैसे रहेंगे बाजार?
गैप से नीचे खुलने पर कहां तक गिरेंगे?
जानिए अनिल सिंघवी से#ZeeBusiness Live👉https://t.co/5bTCJx6PKl@AnilSinghvi_ | #ShareMarket pic.twitter.com/Cj0Sw4tbon
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
RBI ने सेक्शन 45ZN के तहत बुलाई है एडिशनल बैठक
ब्याज दरों पर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मीटिंग के बाद ब्याज दरों में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले. मार्केट के बड़े निवेशक और एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि इंफ्लेशन और रेपो रेट पर गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को अपना डिफेंस रखा था, जिससे ऐसा लगता है कि अभी ब्याज दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी.
महंगाई पर #RBIMPCMeeting के बाद सरकार को देनी होगी रिपोर्ट
सेक्शन 45ZN के तहत RBI की बैठक#RBI की MPC बैठक से क्या उम्मीदें?
RBI को कितनी महंगाई बर्दाश्त? जानिए वरुण दुबे से
🔴साथ ही अजय बग्गा से जानें RBI की MPC बैठक में क्या होगा?#Inflation @VarunDubey85 @Ajay_Bagga pic.twitter.com/HlaVXB2e3U
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
अभी क्या हैं ब्याज दरें
आरबीआई ने 30 सितंबर को खत्म हुए एमपीसी की मीटिंग के रिव्यू में में रेपो रेट में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की थी. उस वक्त इसमें 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर इसे 5.9% पर कर दिया गया था. रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर चल रहा है.