ED से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन गिरफ्तार, दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम
Hemant Soren in ED custody: ED से पूछताछ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Hemant Soren in ED custody: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस्तीफा दे दिया है. वे खुद शाम करीब सवा आठ बजे इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे. सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया है. चंपई सोरेन को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की मांग लेकर गठबंधन के विधायक राजभवन पहुंचे हैं. इसके पहले ED ने हेमंत सोरेन को सूचित कर दिया कि वह उन्हें गिरफ्तार कर रही है. बताया जा रहा है कि सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया.
सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के संकेत शाम करीब पांच बजे ही मिल गए थे. इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए नेता की अगुवाई में सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी थी. गठबंधन के तमाम विधायक बुधवार सुबह से सीएम हाउस में जमा थे.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: JMM MP Mahua Maji says, "The CM is in ED custody. The CM has gone to the Governor with the ED team to submit his resignation... Champai Soren will be the new Chief Minister... We have enough numbers..." pic.twitter.com/Pbumz1cUg0
— ANI (@ANI) January 31, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार को सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय कर लिया गया था कि उनकी गिरफ्तारी की नौबत आने पर नए नेता की अगुवाई में सरकार के लिए दावा पेश किया जाएगा.
सोरेन ने किया आरोपों से इंकार
बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे. ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे. सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है.
इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए. सोरेन की गिरफ्तारी की भनक मिलने के साथ ही उनके आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है. मुख्य सचिव एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित कई आला अफसर सीएम आवास पहुंचे हैं. सीएम आवास के बाहर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
09:54 PM IST