Hema Malini Net Worth: अरबपति हैं 'ड्रीमगर्ल', करोड़ों के जेवरात और 6 महंगी कारें...जानें मथुरा सांसद की नेटवर्थ
हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है, जिसके अनुसार हेमा मालिनी अरबपति हैं. वो करोड़ों के गहने, महंगी कार और विरासती संपत्ति की मालकिन हैं.
Hema Malini Property Details: ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा करते हुए उन्हें तीसरी बार मथुरा संसदीय सीट से टिकट दिया है. हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है, जिसके अनुसार हेमा मालिनी अरबपति हैं. वो करोड़ों के गहने, महंगी कार और विरासती संपत्ति की मालकिन हैं, लेकिन उनके पति धर्मेंन्द्र के पास उनसे भी ज्यादा पैसा है. जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं हेमा मालिनी.
अरबों की मालकिन हैं हेमा
हलफनामे के हिसाब से 129 करोड़ की संपत्ति खुद हेमा मालिनी के नाम है, जबकि 169 करोड़ की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम है.दोनों की अगर मिलाकर कुल संपत्ति की बात करें तो ये 297 करोड़ रुपए है. ड्रीमगर्ल के पास सात महंगी कारें हैं, जिनकी कीमत 61 लाख 53 हजार 816 रुपए है. इसके अलावा हेमा विरासती संपत्ति की भी मालकिन हैं. उनकी विरासती संपत्ति 2 करोड़ 96 लाख रुपए की है.
धर्मेंन्द्र के पास हेमा से ज्यादा कैश
कैश के मामले में बात करें तो उनके पति धर्मेन्द्र के पास हेमा से ज्यादा कैश है. इसका जिक्र हेमामालिनी ने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में किया है. मौजूदा समय में हेमामालिनी के पास 13 लाख 52 हजार 865 रुपए और धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 016 रुपए नकद हैं. ड्रीम गर्ल का बैंक बैलेंस 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार रुपए है और अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार 44 रुपये है. उनके पास करीब 2 करोड़, 57 लाख 92 हजार 886 रुपए के शेयर हैं.
ड्रीमगर्ल के पास करोड़ों के गहने
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मथुरा सांसद के पास 3 करोड़ 39 लाख 39 हजार 307 रुपए के गहने भी हैं. इसके अलावा उनके पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपए और धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 07 लाख 66 हजार 813 रुपए मूल्य के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं. पेशे से कलाकार हेमा के पास आय के अन्य स्रोत व्यवसाय, किराया और ब्याज आदि हैं.
करोड़ों रुपए का कर्ज भी
हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार, 695 रुपए का और धर्मेंद्र पर 6 करोड़ 49 लाख 67 हजार 402 रुपए का कर्ज भी है. बता दें कि पिछले चुनाव में हेमामालिनी 125 करोड़ रुपए की मालकिन थीं. लेकिन अब उनकी संपत्ति में मुनाफा हुआ है. हलफनामे में हेमा ने बताया है कि उन्हें उदयपुर की सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है. उनको यूनिवर्सिटी ने यह उपाधि 2012 में प्रदान की थी, जब वह लोकसभा से सांसद नहीं थीं. उन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है.
12:28 PM IST