GST ट्रेडर्स को तोहफा देगी सरकार, दुर्घटना बीमा योजना का मिलेगा लाभ, बिजनेस करना होगा आसान
भारत वैश्विक स्तर पर रिटेल सेक्टर में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर सभी जीएसटी-रजिस्टर्ड रिटेल ट्रेडर्स के लिए एक बीमा योजना पर भी काम कर रहा है.
प्रस्तावित पॉलिसी से व्यापारियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा. (Image- Reuters)
प्रस्तावित पॉलिसी से व्यापारियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा. (Image- Reuters)
GST: जीएसटी रजिस्टर्ड ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर है. सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए जल्द एक नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी (National Retail Trade Policy) और दुर्घटना बीमा योजना (Accident Insurance Scheme) की घोषणा कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित पॉलिसी से व्यापारियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा और साथ ही वे अधिक लोन भी ले सकेंगे.
अधिकारी ने कहा कि इस पॉलिसी में सस्ते कर्ज, रिटेल ट्रेड का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण, डिस्ट्रीब्यूशन चेन के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर समर्थन, कौशल विकास और श्रम उत्पादकता में सुधार और एक प्रभावी परामर्श और शिकायत निपटान मैकनिज्म का प्रावधान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- लीची की खेती करने वाले किसानों को मिली ये बड़ी सुविधा, आमदनी बढ़ाने में मिलेगी मदद
रिटेल ट्रेडर्स को मिलेगा बीमा योजना का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत वैश्विक स्तर पर रिटेल सेक्टर में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर सभी जीएसटी-रजिस्टर्ड रिटेल ट्रेडर्स के लिए एक बीमा योजना पर भी काम कर रहा है.
नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी होगी पेश
अधिकारी ने कहा, सरकार न केवल ई-कॉमर्स में नीतिगत बदलाव की कोशिश कर रही है, बल्कि व्यापारियों के लिए एक नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी भी ला रही है, जिससे कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और व्यापारियों को ज्यादा लोन के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. प्रस्तावित पॉलिसी के तहत, एक केंद्रीकृत और कंप्यूटरीकृत निरीक्षण प्रणाली के अलावा व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो मंजूरी सिस्टम विकसित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार, ऐसे उठाएं फायदा
रिटेल ट्रेड पॉलिसी से सेक्टर को मिलेगी मदद
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि रिटेल ट्रेड पॉलिसी से निश्चित रूप से इस सेक्टर को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि खुदरा कारोबार अर्थव्यवस्था का एकमात्र क्षेत्र है जिसके लिए कोई नीति नहीं है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए बीमा योजना से अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को मान्यता मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Organic Farming: जैविक खेती करने पर फ्री में मिलेंगे 6500 रुपये, जानें सरकार का पूरा प्लान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST