पान मसाला पर टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किया नया फॉर्मूला, जानिए सबकुछ
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जीएसटी सेस के तौर पर पान मसाला पाउच के रिटेल सेल्स प्राइस (RSP) का 0.32 गुना वसूला जाएगा. नई दरें 1 अप्रैल, 2023 की तारीख से लागू हो गई हैं.
पान मसाला पर GST सेस अब रिटेल सेल्स प्राइस के आधार पर लगेगा. (Image- Reuters)
![पान मसाला पर टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किया नया फॉर्मूला, जानिए सबकुछ](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/09/132321-gst.jpg)
पान मसाला पर GST सेस अब रिटेल सेल्स प्राइस के आधार पर लगेगा. (Image- Reuters)
सरकार ने पान मसाला (Pan Masala) और तंबाकू उत्पाद विनिर्माताओं पर 1 अप्रैल से प्रभावी रिटेल सेल्स प्राइस (RSP) पर आधारित जीएसटी सेस को निर्धारित कर दिया है. पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर पहले 28% की दर से लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अलावा उसपर मूल्य के अनुपात में सेस लगता था. लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जीएसटी सेस के तौर पर पान मसाला पाउच के रिटेल सेल्स प्राइस (RSP) का 0.32 गुना वसूला जाएगा. नई दरें 1 अप्रैल, 2023 की तारीख से लागू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर की महिला ने भरी ऊंची उड़ान! महज 1500 रुपये से शुरू किया ये काम, अब ₹3 करोड़ के पार पहुंचा सालाना कारोबार
कितना लगेगा GST सेस
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
तंबाकू गुटखा वाले पान मसाला पर जीएसटी सेस आरएसपी का 0.61 गुना लगेगा जबकि सिगरेट और पाइप वाली तंबाकू सामग्री के लिए यह दर 0.69 गुना है. तंबाकू चबाना, फिल्टर वाली खैनी और जर्दा पर आरएसपी का 0.56 गुना सेस लगेगा जबकि हुक्का और ब्रांडेड कच्चे तंबाकू के लिए यह दर 0.36 गुना है.
रिटेल सेल्स प्राइस के आधार पर जीएसटी सेस (GST Cess) लगाने से तंबाकू विनिर्माताओं को अब पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के कारखाने से बाहर निकलते समय अंतिम खुदरा मूल्य पर सेस चुकाना होगा. इससे टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी क्योंकि सेस को कारखाना के स्तर पर ही वसूल लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फिरोजपुर के किसानों ने पेश की मिसाल, गेहूं-धान को छोड़ अब इस चीज की खेती से कर रहे लाखों की कमाई
टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि आरएसपी-आधारित सेस व्यवस्था अपनाने से सरकार को राजस्व का अधिक टिकाऊ जरिया मिल सकता है. उन्होंने कहा कि विनिर्माता के स्तर पर टैक्स इकट्ठा होने से पान मसाला उद्योग में टैक्स चोरी को कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- किसानों को बंपर कमाई का मौका! मूंग बीज पर 75% सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
05:49 PM IST