नकली और खराब दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार की सख्ती, 18 के लाइसेंस रद्द
Pharma Company License: DCGI ने फर्जी दवा बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए हैं.
26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. (Image- Canva)
26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. (Image- Canva)
Pharma Company License: नकली और खराब दवा बनाने वाली के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. केंद्र सरकार ने 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. 26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा निरीक्षण के बाद खराब क्वालिटी और नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई की.
बता दें कि भारतीय दवा पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में नोएडा में एक फार्मास्युटिकल फर्म के तीन मुलाजिमों को गिरफ्तार किया गया था. इल्जाम था कि वह मिलावटी दवा बना रहे थे.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: Vedanta ने किया 2050% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों के खाते में आएंगे इतने रुपये
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
#BreakingNews | नकली और खराब दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार की सख्ती
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 28, 2023
18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द#FakeDrug #PharmaFirms pic.twitter.com/hSFIcvt3DI
20 राज्यों में कार्रवाई
डीसीजीआई ने मंगलवार (28 मार्च) को 20 राज्यों की 76 कंपनियों का निरीक्षण किया. शिकायतें मिल रही थीं कि नकली दवाओं का कारोबार पूरे देश में बढ़ रहा था. इसके खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की टीमों ने कार्रवाई की. दोनों टीमें तकरीबन 15 दिनों से कंपनियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. 26 अन्य कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अधिकांश कंपनियां हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से संचालित होती हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों को ₹15 लाख देगी सरकार, इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत, जानिए कौन उठा सकता है फायदा
उत्तराखंड की 45, हिमाचल प्रदेश में 70 और मध्य प्रदेश में 23 कंपनियों पर कार्रवाई की गई है. कई देशों से खबरें आई हैं कि भारतीय दवा से मौतें हुई हैं इसके बाद इन कंपनियों पर कार्रवाई हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 PM IST