Congress Organisation Changes: साल 2023 खत्म होने के साथ ही साल 2024 आम चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस द्वारा कई राज्यों के नए प्रभारी की घोषणा की गई है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यूपी की जिम्मेदारी वापस ले ली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है. अजय माकन पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

Congress Organisation Changes: सचिन पायलट को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी, अविनाश पांडे बने यूपी के नए इंचार्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की और से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. अविनाश पांडे यूपी के नए इंचार्ज बनाए गए हैं. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव के तौर पर बरकरार रखा गया है.फिलहाल उन्हें किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है.  रणदीप सिंह सूरजेवाला को कर्नाटक का इंचार्ज बनाया गया है. उनसे मध्य प्रदेश के प्रभार वापस लिया गया है. जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.    

Congress Organisation Changes: कुमारी शैलजा को मिली उत्तराखंड की जिम्मेदारी, देवेंद्र यादव को बनाया पंजाब का प्रभारी

जितेंद्र सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है. सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे. देवेंद्र यादव को उत्तराखंड के प्रभार को मुक्त कर दिया गया है. उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. जी.ए.मीर को झारखंड और पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दिपक बाबरिया को नई दिल्ली और हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार दिया है. मुकुल वासनिक को गुजरात का इंचार्ज बनाया है.

Congress Organisation Changes: बिहार, जम्मू कश्मीर को मिले नए प्रभारी, राजीव शुक्ला को मिला हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी 

रमेश चेन्निथला को कर्नाटक, मोहन प्रकाश को बिहार, डॉक्टर चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का इंचार्ज दिया गया है. भरत सिंह सोलंकी को जम्मू और कश्मीर, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, माणिक राव ठाकरे को गोवा, दमन और दीव, दादर और नागर हवेली, मानिकाम टैगोर को आंध्र प्रदेश का इंचार्ज बनाया है. वेणुगोपाल संगठन महासचिव बने रहेंगे तथा महासचिव जयराम रमेश भी पार्टी की संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.