Lok Sabha Election 2024:वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार ताल ठोकेंगे अजय राय, कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट
Lok Sabha Election 2024, Congress fourth List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में कुल 46 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. अजय राय तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे.
Lok Sabha Election 2024, Congress fourth List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कुल 46 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव दिगविजय सिंह इस बार भोपाल की जगह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे मैदान में होंगे.
Lok Sabha Election 2024, Congress fourth List: अमरोहा से दानिश अली, हरिद्वार से हरीश रावत को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की साहरनपुर सीट से इमरान मसूद, अमरोहा से बीएसपी से आए दानिश अली, फतेपुर सिकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद और वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया है. वहीं, उत्तराखंड की नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से भाजपा के अजय भट्ट के खिलाफ प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है. हरिद्वार सीट से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024, Congress fourth List: रतलाम से कांति लाल भूरिया को मिला टिकट, कार्ति चिदंबरम शिवगंगा से बने उम्मीदवार
मध्य प्रदेश के रतलाम से कांतिलाल भूरिया उम्मीदवार बनाए गए हैं. उज्जैन सीट से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, इंदौर से अक्षय बम को टिकट दिया है. राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अनिल चोपड़ा, करौली धोलपुर सीट से भजन लाल यादव को टिकट दिया है. नागौर की सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ दी है.कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा.