PLI Scheme: कैबिनेट सेक्रेटरी ने शुक्रवार को पीएलआई स्कीम (PLI SCheme) की समीक्षा के लिए बड़ी बैठक बुलाई है. कैबिनेट सेक्रेटरी ने 13 सेक्टर के लिए PLI स्कीम की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्रालयों के सेक्रेटरी को बुलाया गया है. जिन मंत्रालयों के लिए पीएलआई स्कीम है, सभी को इस पर एक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ड्रोन के लिए PLI की पहली किस्त जल्द

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय जिन सेक्टर्स में PLI स्कीम आई है, उन सभी में कामकाज शुरू हो गया है. टेलीकॉम इक्विपमेंट्स के बाद अब ड्रोन के लिए PLI की पहली किस्त को भी सरकार जल्द जारी करने वाली है. ड्रोन और ड्रोन कम्पोनेंट के लिए पीएलआई योजना के लिए पात्रता मानदंड में ड्रोन कंपनियों के लिए 2 करोड़ रुपये का सालना बिक्री कारोबार और ड्रोन कम्पोनेंट के मैनुफैक्चरर के लिए 50 लाख रुपये और बिक्री कारोबार का 40% से ज्यादा वैल्यू एडिशन शामिल है. 

इसके अलावा स्टील के लिए जो PLI मंगाई गई थी, उसकी भी आवेदन की तारीख हो गई और जल्द ही उन कंपनियों के नाम का ऐलान होगा.

 

बता दें कि पीएलआई योजना (PLI scheme) के तहत अगले पांच सालों में लगभग 2.4 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश करके प्रमुख क्षेत्रों में मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस स्कीम के तहत न केवल विदेशी कंपनियों को साथ ही घरेलू कंपनियों को भी देश में उत्पादन बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है.

प्रोडक्शन बढ़ाने के लिये कंपनियों को निवेश करना पड़ेगा वहीं प्रोडक्शन बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के इन फायदों को देखते हुए सरकार उत्पादन बढ़ाने वाली कंपनियों को इन्सेंटिव ऑफर कर रही है. पीएलआई स्कीम 5 साल के लिये मंजूर की गयी है.