नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार को लघु अवधि के ऋणों पर बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी (MCLR) आधारित ब्याज दरों में 0.2 फीसदी तक का इजाफा किया है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार मार्जिनल कॉस्‍ट लेंडिंग रेट्स आधारित ब्याज दरों में की गई यह बढ़ोतरी 1 अक्‍टूबर 2018 से प्रभावी होगी. इसके तहत एक दिन की अवधि वाले ऋण पर अब ब्याज दर 8.2% होगी जो अभी 7.9% है. इसी प्रकार एक माह की अवधि के कर्ज पर ब्याज 8.05% से बढ़ाबर 8.10% कर दी गयी है.  यह निर्णय 5 अक्टूबर को रिजर्व बैंक (RBI) की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक से ठीक पहले किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजया बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने दी विलय की मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक के निदेशक मंडल ने अलग-अलग बैठकों में देना बैंक के साथ अपने विलय के प्रस्ताव पर शनिवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. इससे पहले महीने की शुरुआत में सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय कर देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक के गठन की घोषणा की थी.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को बताया है कि शनिवार को उसके निदेशक मंडल की बैठक में विजया बैंक और देना बैंक के उसके विलय को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इसी प्रकार, विजया बैंक के निदेशक मंडल ने भी वित्त मंत्रालय के 17 सितंबर के प्रस्ताव का अनुसरण करते हुए विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है.