PM Modi ने फिर कहा- कृषि सुधारों से नए बाजार मिलेंगे, छोटे किसानों को होगा फायदा
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से बिगड़े हालात का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 का यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इकोनोमी के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं. संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है. (Image-PIB)
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इकोनोमी के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं. संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है. (Image-PIB)
FICCI Annual Expo 2020: नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 17 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. सरकार की कोशिशों से कृषि में नए विकल्प खुलेंगे, कृषि उत्पादों को नया बाजार मिलेगा और इसका सीधा फायदा छोटे किसानों को होगा. उनकी आमदनी में इजाफा होगा.
शनिवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कृषि सेक्टर में किए गए सुधार (Agricultural Reforms) निश्चित ही किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे. और इसका असर देखने को भी मिल रहा है.
किसानों को मिले नए मौके
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि सरकार किसानों का हित पक्का करने के लिए नीति और नियत से प्रतिबद्ध है. इंडस्ट्री से एग्रीकल्चर सेक्टर में निवेश के आवाहन से किसानों को डिजिटल बिक्री का मौका मिला है. कृषि सुधारों से किसानों को सामान कहीं भी बेचने का मौका मिला है. सरकार ने मंडियों का आधुनिकरण किया गया है. पेट्रोल में 10 फीसदी तक एथेनॉल ब्लेंडिंग की ओर बढ़ रहे हैं. एथेनॉल ब्लेंडिंग से किसानों को भी लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Addressing the 93rd Annual Convention of FICCI. https://t.co/tqEWwjimdq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि एग्री सेक्टर में निजी निवेश जितना होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. और यह निवेश
बिना प्राइवेट सेक्टर के कोल्ड सप्लाई चेन मजबूत नहीं होगा.
2020 का साल उतार-चढ़ाव भरा
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बिगड़े हालात का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 का यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जितनी तेजी से कोरोना से हालत बिगड़े, आज उतनी ही तेजी से सुधर रहे हैं. दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली नजर आ रही है. हमारे पास जवाब है और रोडमैप भी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इकोनोमी के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं. संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है. इसका बहुत बड़ी श्रेय भारत के उद्यमियों, युवाओं, किसानों और सभी देशवासियों को जाता है.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. आज इसका नतीजा पूरा विश्व देख रहा है. भारत की नीतियों व निर्णयों ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते महीनों में दुनिया का विश्वास भारत पर और मजूबत हुआ है. विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया हैऔर निरंतर कर रहे हैं.आज प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. लोकल के लिए वोकल होकर काम कर रहा है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में क्षमता को बढ़ावा देता है. सनराइज और टेक इंडस्ट्रीज को नई उर्जा देने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है। देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है. जो परफॉर्म करेगा, इस इंसेंटिव का हकदार होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर क्षेत्र में हर स्टेकहोल्डर की भागीदारी बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। हर क्षेत्र में चौतरफा रिफॉर्म किए गए हैं. भारत में कॉर्पोरेट टैक्स दुनिया में सबसे कंपीटिटिव है. भारत में आज फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील की सुविधा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
12:46 PM IST